एक्सप्लोरर
Divya Khosla Birthday: दिव्या खोसला को पहली बार देखते ही दिल दे बैठे थे भूषण कुमार, फिल्मी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी
Divya Khosla Birthday: दिव्या कुमार खोसला ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार से 18 साल पहले शादी रचाई थी. 27 नवंबर को एक्ट्रेस का बर्थडे होता है. इस खास मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
![Divya Khosla Birthday: दिव्या कुमार खोसला ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार से 18 साल पहले शादी रचाई थी. 27 नवंबर को एक्ट्रेस का बर्थडे होता है. इस खास मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/048e1f36eaadf872255be12cb482d4c41700929310816357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मी है दिव्या खोसला की लव स्टोरी
1/7
![भूषण कुमार और दिव्या खोसला की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी. भूषण, दिव्या को पहली बार देखते ही अपना दिल बैठे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488004fa13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भूषण कुमार और दिव्या खोसला की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी. भूषण, दिव्या को पहली बार देखते ही अपना दिल बैठे थे.
2/7
![दिव्या खोसला साल 2004 में फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में नजर आई थीं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने काम किया था. वहीं, दिव्या ने फीमेल लीड रोल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bb07d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्या खोसला साल 2004 में फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में नजर आई थीं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने काम किया था. वहीं, दिव्या ने फीमेल लीड रोल किया था.
3/7
![इसी मूवी की शूटिंग के दौरान दिव्या खोसला और भूषण कुमार की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की मैसेजेस के जरिए बात शुरू हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9baa95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी मूवी की शूटिंग के दौरान दिव्या खोसला और भूषण कुमार की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की मैसेजेस के जरिए बात शुरू हो गई थी.
4/7
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने शुरुआत में भूषण कुमार से बात शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefba86b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने शुरुआत में भूषण कुमार से बात शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था.
5/7
![एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक कंजर्वेटिव पंजाबी फैमिली से आती हैं और वह किसी अमीर लड़के के बहुत करीब नहीं जाना चाहती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/032b2cc936860b03048302d991c3498f3fc69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक कंजर्वेटिव पंजाबी फैमिली से आती हैं और वह किसी अमीर लड़के के बहुत करीब नहीं जाना चाहती थीं.
6/7
![दिल्ली में जब भूषण कुमार की बहन की शादी हुई, तो उन्होंने दिव्या खोसला और उनकी पूरी फैमिली को इन्वाइट किया. एक्ट्रेस की फैमिली को भूषण कुमार एक नजर में पसंद आ गए थे. इसके बाद मां ने दिव्या को भूषण कुमार से शादी करने के लिए कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660a07bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में जब भूषण कुमार की बहन की शादी हुई, तो उन्होंने दिव्या खोसला और उनकी पूरी फैमिली को इन्वाइट किया. एक्ट्रेस की फैमिली को भूषण कुमार एक नजर में पसंद आ गए थे. इसके बाद मां ने दिव्या को भूषण कुमार से शादी करने के लिए कह दिया.
7/7
![उस वक्त दिव्या खोसला भी भूषण कुमार को पसंद करने लगी थीं. फिर एक्ट्रेस ने सिर्फ 21 की उम्र में भूषण कुमार के साथ साल 2005 में शादी रचा ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/18e2999891374a475d0687ca9f989d83a57ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस वक्त दिव्या खोसला भी भूषण कुमार को पसंद करने लगी थीं. फिर एक्ट्रेस ने सिर्फ 21 की उम्र में भूषण कुमार के साथ साल 2005 में शादी रचा ली थी.
Published at : 26 Nov 2023 08:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)