Diwali 2022: ट्रेडिशनल लुक में सोहा और कुणाल खेमू ने मनाई दिवाली, मैचिंग आउटफिट्स में दिखे करीना और सैफ
Kareena Kapoor And Soha Ali Khan Diwali Photos : बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ दिवाली सेलब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें सोहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में ये चारों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. जहां सोहा अली खान यलो कलर की सूट में नजर आ रही हैं तो वहीं कुणाल खेमू ब्लैक कलर में कुर्ते में नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने लाल कलर की एक जैकेट भी पहन रखी है.
इस दिवाली सेलिब्रेशन में सैफ और करीना मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. करीना कपूर ने ब्लैक कलर का सूट पहन रखा है तो वहीं सैफ ब्लैक कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में ये चारों बेहद ही खुश दिख रहे हैं और स्माइल करते कैमरे में पोज दे रहे हैं.
वहीं करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिनमें सैफ, सोहा, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की भी दिवाली पार्टी से तस्वीरें सामने आई हैं, जो रविवार रात टी-सीरीज के द्वारा आयोजित पार्टी के दौरान की हैं.
पहली तस्वीर में सारा के साथ करण जौहर, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे नजर आ रही हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर में सारा, जाह्नवी और अनन्या दिख रही हैं. ये तीनों इस दीवाली आउटफीट में जच रही हैं.
इन तस्वीरों को सारा ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है, जिनमें एक तस्वीर में सारा के भाई इब्राहिम अली खान और अभिनेता वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -