एक्सप्लोरर
Diwali 2023: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, Katrina Kaif से लेकर सलमान खान और अनिल कपूर तक, एक से बढ़कर एक अंदाज में नजर आए ये स्टार्स
Diwali 2023: रमेश तौरानी ने बीते दिन अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की थी. फिल्म प्रोड्यूसर के दिवाली बैश में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. सभी एक से बढ़कर एक अंदाज में नजर आए.

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में सितारों का मेला
1/21

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में अनिल कपूर भी पहुंचे थे. एक्टर ने स्पेशल मौके के लिए फ्लावर प्रिंट वाला कुर्ता कैरी किया था.
2/21

अनिल ने इस दौरान खूब महफिल लूटी. पैप्स ने भी एक्टर की जमकर तस्वीरें क्लिक की.
3/21

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में भाईजान यानी सलमान खान भी पहुंचे थे. सलमान आते ही पार्टी में छा गए.
4/21

सलमान खान दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट छोड़ कूल लुक में पहुंचे थे. उन्होंने येलो कलर की शर्ट के साथ बेज कलर की पैंट पेयर की थी और वे काफी डैशिंग लग रहे थे.
5/21

नुसरत भरूचा भी दिवाली पार्टी में खूब सज धज कर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने प्लजिंग नेकलान वाले ब्लाउज के साथ फ्लावर प्रिंट का लहंगा पहना हुआ था. उन्होंने अपने बालों का टॉप बन बनाया था.
6/21

अलाया एफ भी डीप नेक ब्लाउज के साथ व्हाइट कलर का शिमरी लहंगा पहन तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और कानों में ईयरिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
7/21

स्कूप फेम करिश्मा तन्ना भी ग्रे कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर पार्टी में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने मैचिंग ज्वैलरी भी पहनी थी.
8/21

अर्चना पूरन सिंह और परमित सेठी अपने बेटे के साथ दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. अर्चना और परमीत ने व्हाइट में ट्वीनिंग की थी जबकि उनके बेटे ने ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहना था.
9/21

आयुष्मान खुराना भी व्हाइट कलर का कुर्ता पहन पार्टी में पहुंचे थे. इस लुक में ड्रीम गर्ल 2 एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे थे.
10/21

सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान भी मैरून शर्ट के साथ व्हाइट पैट पहनकर पार्टी में पहुंचे थे. वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
11/21

किसी का भाई किसी की जान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी बेज और ब्राउन कलर का आउटफिट पहनकर पार्टी में पहुंची थी. वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनसे नजरें नहीं हट रही थीं.
12/21

मनीष पॉल ने भी दिवाली पार्टी में शिरकत की. मनीष इस दौरान ब्लैक कलर के कुर्ते-पायजामे में काफी डैशिंग लग रहे थे.
13/21

संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ पार्टी में पहुंचे थे. संजय ने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था जबकि उनकी पत्नी ने रेड कलर का सूट पहना हुआ था.
14/21

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी तौरानी की दिवाली पार्टी में ब्लैक कलर के कुर्ते में पहुंचे थे. सिद्धार्थ इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.
15/21

सिद्धार्थ के साथ इस दौरान उनके स्टूडेंट ऑफ द ईयर के को-स्टार वरुण धवन भी नजर आए. वरुण ने लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था.
16/21

पार्टी की सारी लाइमलाइट कैटरीना कैफ ने बटोर ली थी. पार्टी के लिए कैटरीना ने फ्लोरल प्रिंट का ब्राउन लहंगा कैरी किया था. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थीं.
17/21

कैटरीना ने इस दौरान मिनी माथुर के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. मिनी पार्टी में रानी कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं.
18/21

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी पार्टी में पहुंचे थे. इस कपल ने व्हाइट में ट्विनिंग की थी.
19/21

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी पार्टी में मल्टी कलर का सूट पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने अपने बालों की चोटी बनाई हुई थी. वे काफी प्यारी लग रही थीं.
20/21

तुषार कपूर पार्टी में स्काईब्लू कलर के कुर्ते में पहुंचे थे और वे काफी डैशिंग लग रहे थे.
21/21

सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे थे. दोनों काफी प्यारे लग रहे थे.
Published at : 08 Nov 2023 08:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion