एक्सप्लोरर
जब फाइव स्टार होटल के सामने इस एक्ट्रेस को मांगनी पड़ी थी भीख, आज जीती है लग्जरी लाइफ, करोड़ों में है नेटवर्थ
इस एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में कईं शानदार फिल्में की हैं. ये काफी लग्जरी लाइफ जीती है. लेकिन एक बार इनके भीख मांगने तक की नौबत आ गई थी. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था.
![इस एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में कईं शानदार फिल्में की हैं. ये काफी लग्जरी लाइफ जीती है. लेकिन एक बार इनके भीख मांगने तक की नौबत आ गई थी. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/8a5876a33230f762d422cee2ee26d6b11713429707526209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस टैलेंट का पावर हाउस है. इनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना है. हालांकि एक बार इस अदाकारा को फाइव स्टार होटल के सामने भीख मांगनी पड़ी थी. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस
1/9
![ये एक्ट्रेस कोई और नहीं विद्या बालन हैं. विद्या ने ‘परिणीता’, ‘कहानी’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘बेगम जान’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के साथ दर्शकों के दिलो में जगह बनाई है. फिलहाल एक्ट्रेस रोम कॉम ‘दो और दो प्यार’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccffa0ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं विद्या बालन हैं. विद्या ने ‘परिणीता’, ‘कहानी’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘बेगम जान’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के साथ दर्शकों के दिलो में जगह बनाई है. फिलहाल एक्ट्रेस रोम कॉम ‘दो और दो प्यार’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं.
2/9
![बेहद लग्जरी लाइफ जीने वाली विद्या ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें एक फाइव स्टार होटल के बाहर भीख मांगनी पड़ी थी. चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579b2582.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेहद लग्जरी लाइफ जीने वाली विद्या ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें एक फाइव स्टार होटल के बाहर भीख मांगनी पड़ी थी. चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये किस्सा
3/9
![मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरानविद्या ने बताया था, ''हमारा IMG यानि इंडियन म्यूजिक ग्रुप था. वो हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट, इंडियन क्लासिक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित करते थे. यह कॉन्सर्ट तीन दिन तक पूरी पूरी रात चलता था. वह बहुत ही शानदार होता था. मैं उसी ऑर्गनाइजिंग कमिटी में थी. दरअसल, मैं एक वॉलनटियर थी. हम प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने में मदद करते थे और रात में जब शो खत्म हो जाता था तो नरिमन प्वॉइंट वॉक करने जाते थे.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3c179b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरानविद्या ने बताया था, ''हमारा IMG यानि इंडियन म्यूजिक ग्रुप था. वो हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट, इंडियन क्लासिक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित करते थे. यह कॉन्सर्ट तीन दिन तक पूरी पूरी रात चलता था. वह बहुत ही शानदार होता था. मैं उसी ऑर्गनाइजिंग कमिटी में थी. दरअसल, मैं एक वॉलनटियर थी. हम प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने में मदद करते थे और रात में जब शो खत्म हो जाता था तो नरिमन प्वॉइंट वॉक करने जाते थे.''
4/9
![विद्या ने आगे खुलासा किया था, -'' एक बार मुझे चैलेंज दिया गया. उन्होंने मुझे फाइव स्टार होटल Oberoi- The Palms के कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटा कर उनसे कुछ खाना मांगने के लिए कहा था.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187b3643.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या ने आगे खुलासा किया था, -'' एक बार मुझे चैलेंज दिया गया. उन्होंने मुझे फाइव स्टार होटल Oberoi- The Palms के कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटा कर उनसे कुछ खाना मांगने के लिए कहा था.”
5/9
![विद्या ने आगे बताया था, “ मैं एक्टर थी, उन्हें यह बात पता नहीं थी. मैं लगातार दरवाजा खटखटाने लगी. सभी लोग चिढ़ने लगे थे. मैंने बहुत बार खटखटाया. मैंने कहती रह गई- प्लीज, मैं भूखी हूं. मैंने कल से कुछ नहीं खाया है. कुछ देर बाद वो लोग दूसरी ओर देखने लगे. इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा. हालांकि मैं शर्त जीत गई थी.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf150b6c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या ने आगे बताया था, “ मैं एक्टर थी, उन्हें यह बात पता नहीं थी. मैं लगातार दरवाजा खटखटाने लगी. सभी लोग चिढ़ने लगे थे. मैंने बहुत बार खटखटाया. मैंने कहती रह गई- प्लीज, मैं भूखी हूं. मैंने कल से कुछ नहीं खाया है. कुछ देर बाद वो लोग दूसरी ओर देखने लगे. इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा. हालांकि मैं शर्त जीत गई थी.''
6/9
![विद्या ने कहा था, ''मुझे वो चैलेंज जिम जैम बिस्किट के लिए दिया गया था. कॉन्सर्ट के लिए हमारा स्पॉन्सर ब्रिटानिया था और हमारे पास बहुत बिस्किट थे. लेकिन मैंने कहा था कि अगर मैं जीतती हूं तो मुझे जिम जैम का एक्स्ट्रा पैकेट मिलेगा और मुझे मिला भी था.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566033907.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या ने कहा था, ''मुझे वो चैलेंज जिम जैम बिस्किट के लिए दिया गया था. कॉन्सर्ट के लिए हमारा स्पॉन्सर ब्रिटानिया था और हमारे पास बहुत बिस्किट थे. लेकिन मैंने कहा था कि अगर मैं जीतती हूं तो मुझे जिम जैम का एक्स्ट्रा पैकेट मिलेगा और मुझे मिला भी था.''
7/9
![फाइव स्टार होटल के सामने भीख मांगने वाली विद्या करोड़ों की मालकिन हैं. मेन्स एक्सपी के अनुसार, विद्या की वर्तमान में 136 करोड़ की कुल नेटवर्थ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/032b2cc936860b03048302d991c3498f2133c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फाइव स्टार होटल के सामने भीख मांगने वाली विद्या करोड़ों की मालकिन हैं. मेन्स एक्सपी के अनुसार, विद्या की वर्तमान में 136 करोड़ की कुल नेटवर्थ है.
8/9
![विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर के पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 8 करोड़ है. प्रोड्यूसर ने अपनी पत्नी को 14 करोड़ की हवेली भी गिफ्ट की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/18e2999891374a475d0687ca9f989d83ed60f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर के पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 8 करोड़ है. प्रोड्यूसर ने अपनी पत्नी को 14 करोड़ की हवेली भी गिफ्ट की थी.
9/9
![वर्तमान में, विद्या एक फिल्म के लिए 3 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef74f66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्तमान में, विद्या एक फिल्म के लिए 3 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करती हैं.
Published at : 18 Apr 2024 02:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion