Malaika Arora के कपड़ों से परेशान थे अरबाज खान? क्या ये थी कपल के तलाक की वजह? एक्टर ने बताई थी सच्चाई
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में से एक माने जाते थे. साल1998 में अरबाज खान से मलाइका से शादी रचाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App19 साल तक दोनों ने शादी का रिश्ता निभाया और फिर कपल अलग हो गए. अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त उनका बेटा 12 साल का था, जब मलाइका और अरबाज ने अलग होने का फैसला लिया था.
अरबाज ने बताया था कि अरहान उस एज में समझ गया था कि घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, मेरे और मलाइका के बीच क्या चल रहा है. ऐसे में हमें उसे ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ी.
मलाइका ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अगले जन्म में भी खान परिवार की बहू बनना चाहेंगी, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि मलाइका और अरबाज खान ने अपनी राहें एक दूसरे से इसी जन्म में अलग कर लीं?
जब मलाइका और अरबाज के अलग होने की खबरें सामने आई थीं, तब लोगों ने अंदाजे लगाने शुरू कर दिए थे कि मलाइका के कपड़ों की वजह से अरबाज अलग हो गए.
इस पर अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का जवाब दिया था.
अरबाज ने कहा था- मैंने कभी भी मलाइका के कपड़ों को लेकर कोई ऐतराज नहीं जताया, न ही कभी कोई रोक-टोक की.
'मैं हमेशा से ही उनके कपड़ों का समर्थन करता रहा हूं. मैं जानता हूं कि अगर किसीस को किसी चीज के लिए मना करो तो वह शख्स और उसी काम की तरफ दौड़ता है.'
'इसलिए मैंने कभी भी मलाइका को कपड़ों से लेकर फैशन तक किसी भी चीज के लिए नहीं रोका टोका.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -