Samantha & Naga: बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं सामंथा और नागा चैतन्य? तलाक की खबरों के बीच अभिनेत्री ने दिए सवालों के जवाब
साउथ सुपरस्टार्स सामंथा और नाना चैतन्य इन दिनों अपने बिगड़ते रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं. आए दिन दोनों के तलाक से जुड़े अप्डेट्स सामने आते रहते हैं. इसी बीच दोनों की फैमिली प्लानिंग से जुड़ी एक रिपोर्ट खूब वायरल हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरों की मानें तो नागा और सामंथा अपने परिवार को बढ़ाने की योजना कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इसी कारण से सामंथा अभी किसी प्रोजेक्ट को साइन नहीं कर रही हैं.
हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि सामंथा ने सोशल मीडिया पर जब अपने नाम के आगे से अक्किनेनी सरनेम हटा लिया उसके बाद से उनकी और नागा की तलाक की खबरें सामने आने लगीं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में ये भी अफवाह थी कि सामंथा हैदराबाद छोड़कर मुंबई शिफ्ट होने वाली हैं. अपने इंस्टाग्राम सेशन के दौरान अभिनेत्री ने 'ए हंडरड अदर रूमर' पर कई सारे सवालों का जवाब दिया.
एक फैन ने सामंथा से पूछ लिया कि क्या वो हैदराबाद छोड़कर मुंबई शिफ्ट होने वाली हैं? इस पर उन्होंने बताया कि ये खबरें झूठी हैं और वो हैदराबाद को छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं. इसके साथ ही उन्हें लेकर एक और खबर भी सामने आई है.
तलाक की खबरें और पक्की तब होने लगी जब सामंथा अक्केनी परिवार के साथ ना तो आमिर खान के लिए होस्ट किए डिनर में दिखाई दी और ना ही नागा चैतन्य की फिल्म 'लव स्टोरी' के सक्सेस बैश में दिखाई दीं.
बता दें कि सामंथा और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी. दोनों साउथ इंडियन इंडस्ट्री के क्यूट कपल माने जाते हैं लेकिन अब चर्चा है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -