Don से लेकर Munna Bhai MBBS तक, इन पांच फिल्मों के सीक्वल का फैंस बेसब्री से कर रहे इंतज़ार
बॉलीवुड में हर दिन नई नई फिल्में बनती रहती हैं. हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी बनी जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनके दिलों में जगह बना ली. लेकिन वहीं दर्शकों को वो फिल्में इस कदर पसंद आई कि आज वो उनके सीक्वल का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलिस्ट में पहली फिल्म है हेरा फेरी, जिसने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2006 में रिलीज़ हुआ था. हालांकि दर्शक अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.
अगला नाम है संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म मुन्ना भाई MBBS का. लोग इसके तीसरे पार्ट को देखने को लिए काफी बेताब हैं. गौरतलब है कि, इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में आया था.
‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’. शाहरूख खान की फिल्म ‘डॉन’ का यह डॉयलॉग आज भी उनके चाहने वालों के दिलों पर राज करता है. वहीं उनके फैंस इसके तीसरे पार्ट के लिए भी काफी उत्सुक रहते हैं.
ऋतिक रोशन की क्रिश फ्रेंचाइजी भी लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके तीसरे पार्ट को साल 2013 में देखने के बाद दर्शक अब इसके अगले पार्ट यानी ‘क्रिश 4’ भी देखना चाहते हैं.
आखिरी नाम है धूम फ्रेंचाइज़ी का. यह भी लोगों के पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसका तीसरा पार्ट साल 2013 में आया था. वहीं अब दर्शक ‘धूम 4’ के लिए भी उत्सुक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -