अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या पर आधारित हैं ये बेहतरीन फिल्में, एक की कहानी तो ऐसी है कि दिमाग गोते खा जाए, देखें पूरी लिस्ट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. ये हमला उन पर तब हुआ जब वो पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. गोली ट्रंप के कान को छूकर निकली और वो सुरक्षित हैं. ऐसे में हम आपको हॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो यूएस प्रेसीडेंट के असैसिनेशन पर आधारित थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेंटेज पॉइंट- ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी अमेरिकी प्रेसीडेंट की हत्या की कोशिश और उन्हें बचाने की कहानी पर आधारित है. फिल्म में कुछ मिनटों की कहानी दिखाई गई है, जहां सेम कहानी अलग-अलग दृष्टिकोण से बार-बार दिखाई जाती है. फिल्म की यही खास बात भी थी कि एक घटना को अलग-अलग लोगों को नजरिए से दिखा पाने में सफल हुई थी.
ओलंपस हैज फॉलेन: साल 2013 की इस फिल्म में जिरार्ड बटलर एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में हैं. जो वाइट हाउस में हुए आतंकवादी हमले से वहां मौजूद यूएस प्रेसीडेंट के साथ-साथ बाकी लोगों की जान बचाने की कोशिश करता दिखता है.
लंडन हैज फॉलेन- ब्लॉकबस्टर फिल्म '300' जैसी फिल्म देने वाले एक्टर जिरार्ड बटलर और मॉर्गन फ्रीमैन जैसे मंझे हुए एक्टर से सजी ये फिल्म साल 2016 में आई थी. फिल्म की कहानी सिर्फ यूएस प्रेसीडेंट के असैसिनेशन पर आधारित नहीं थी, बल्कि फिल्म में हमलावर लंदन में एक शीर्ष नेता के अंतिम संस्कार में में शामिल होने आए दुनियाभर के शीर्ष नेताओं की हत्या करना चाह रहे थे. हालांकि, उनकी इस कोशिश को नाकाम करने का जिम्मा एक सीक्रेट सर्विस एजेंट उठाता है.
एंजल हैज फॉलेन- ये फिल्म भी जिरार्ड बटलर की 'हैज फॉलेन' सीरीज की आखिरी फिल्म है, जिसे 2019 में रिलीज किया गया था. ये फिल्म एक सीक्रेट एजेंट के इर्ग-गिर्द पिरोई गई है, जिस पर राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास का आरोप लगा है.
शूटर- हॉलीवुड के फेमस एक्टर मार्क व्हेलबर्ग की ये फिल्म साल 2007 में आई थी. फिल्म एक शूटर पर बेस्ड है जो अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या करने की साजिश रचने वालों की कोशिश को नाकाम करने वापस आता है.
द कॉन्सपिरेटर- साल 2010 में आई ये फिल्म अब्राहम लिंकन की हत्या की साजिश रचने वालों और उनसे जुड़े मुकदमे पर आधारित है. ये फिल्म एक ऐसी महिला के इर्द गिर्द घूमती है जिस पर अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या का इल्जाम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -