एक्सप्लोरर
Dono Screening: ‘दोनों’ की स्क्रीनिंग में सनी देओल ने दिए बेटों के साथ पोज, तो पलोमा ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, देखिए तस्वीरें
Dono Screening: दमदार एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म ‘दोनों’ के जरिए एक्टिंग में कदम रख चुके हैं. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए.
![Dono Screening: दमदार एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म ‘दोनों’ के जरिए एक्टिंग में कदम रख चुके हैं. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/d56416bd7bdc0a202eb4c8544a177f4e1696521548900276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म 'दोनों' की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे
1/10
![राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों फिल्म ‘दोनों’ के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर चुके हैं. आज शाम मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी गई. जिसमें दोनों ने अपनी पूरी टीम के साथ रेड कार्पेट पर खूब सारे पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/ea571676ce9b75b0730a5d56350ae93eb59f1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों फिल्म ‘दोनों’ के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर चुके हैं. आज शाम मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी गई. जिसमें दोनों ने अपनी पूरी टीम के साथ रेड कार्पेट पर खूब सारे पोज दिए.
2/10
![राजवीर की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग में सनी देओल ने भी शिरकत की. इस दौरान एक्टर ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू जींस और ब्लू ब्लेजर पहने हुए नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/c57de7ffb63a04971dc3a933cf2f080d1439f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजवीर की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग में सनी देओल ने भी शिरकत की. इस दौरान एक्टर ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू जींस और ब्लू ब्लेजर पहने हुए नजर आए.
3/10
![सनी देओल ने रेड कार्पेट पर अपनी दोनों बेटों के साथ जमकर पोज दिए. राजवीर और करण ने अपने पापा से मैंचिंग के कपड़े पहने हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/ddf9c9a45551e218c4018d5c53e9f6bb9f6af.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल ने रेड कार्पेट पर अपनी दोनों बेटों के साथ जमकर पोज दिए. राजवीर और करण ने अपने पापा से मैंचिंग के कपड़े पहने हुए.
4/10
![इसके अलावा इस स्क्रीनिंग से एक बहुत खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जिसमें करण और राजवीर को पोज देते हुए देख सनी देओल दूर खड़े होकर स्माइल करते नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/9679ccb5a92f650b83fcf29e0a6a677580f7c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा इस स्क्रीनिंग से एक बहुत खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जिसमें करण और राजवीर को पोज देते हुए देख सनी देओल दूर खड़े होकर स्माइल करते नजर आए.
5/10
![वहीं अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों ब्लैक लहंगा ड्रेस में काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/182845aceb39c9e413e28fd549058cf883bf2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों ब्लैक लहंगा ड्रेस में काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही थीं.
6/10
![पलोमा ने रेड कार्पेट पर अपनी मां पूनम ढिल्लों और भाई के साथ भी पैपराजी को कई सारे पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/aba4c12c0307ac56aedf5e7b2dadf69b80723.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलोमा ने रेड कार्पेट पर अपनी मां पूनम ढिल्लों और भाई के साथ भी पैपराजी को कई सारे पोज दिए.
7/10
![वहीं बेटी की फिल्म की स्क्रीनिंग में पूनम ढिल्लों साड़ी पहनकर पहुंची थीं. जो काफी ज्यादा सुंदर लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/4f84f02beb6427bc9a6d8d09d2376746521fc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बेटी की फिल्म की स्क्रीनिंग में पूनम ढिल्लों साड़ी पहनकर पहुंची थीं. जो काफी ज्यादा सुंदर लग रही थीं.
8/10
![बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान भी सनी के बेटे राजवीर की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. जो ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/1d84c984971e68d347d668c3edc9c4e38baa1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान भी सनी के बेटे राजवीर की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. जो ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.
9/10
![वहीं आमिर खान ने भी अपने बेटे के साथ स्क्रीनिंग में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/3c6852c1ffd39d22bdf1d1769aa9caba28c55.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आमिर खान ने भी अपने बेटे के साथ स्क्रीनिंग में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए.
10/10
![सलमान खान ने इस स्क्रीनिंग की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. जिसके वो सनी के साथ पोज दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘उम्मीद है कि ये फिल्म ‘दोनों’ इन तीनों राजवीर, पलोमा और अवनीश के लिए वो ही करेगी जो इसने हम तीनों सूरज, भाग्यश्री और मेरे लिए किया’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/c0175e06564d28a7904d8fdae77eb64637ab7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान ने इस स्क्रीनिंग की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. जिसके वो सनी के साथ पोज दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘उम्मीद है कि ये फिल्म ‘दोनों’ इन तीनों राजवीर, पलोमा और अवनीश के लिए वो ही करेगी जो इसने हम तीनों सूरज, भाग्यश्री और मेरे लिए किया’
Published at : 05 Oct 2023 09:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)