Shriya Saran Marriage Anniversary: जब विदेश में इश्क कर बैठी विजय सालगांवकर की 'पत्नी', इस शख्स को बनाया हमसफर
अपनी अदाकारी से लोगों को रिझाने में माहिर श्रिया सरन असल जिंदगी में भी अपनी अदाओं का जादू चला चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनका जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार भी चल चुका है.
दरअसल, श्रिया सरन को उनकी मोहब्बत सात समंदर पार विदेशी धरती पर मिली थी और उन्होंने 12 मार्च 2018 के दिन शादी की थी.
बता दें कि श्रिया ने रशियन टेनिस प्लेयर एंड्रे कोसचीव को अपना हमसफर बनाया है. उनकी लव स्टोरी बेहद रोचक है.
श्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और एंड्रे की पहली मुलाकात मालदीव में हुई थी. उस वक्त दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे.
जब एंड्रे को पता लगा कि श्रिया एक्ट्रेस हैं तो उन्होंने एक्ट्रेस की फिल्म देखी. इसके बाद दोनों करीब आते चले गए और शादी के बंधन में बंध गए.
श्रिया ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2001 में आई तेलुगू फिल्म इष्टम से की थी. इसके बाद वह आवारापन, मिशन इस्तांबुल, दृश्यम और आरआरआर सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -