बॉलीवुड में फिर मचा ड्रग्स पर बवाल, जानिए जया बच्चन से अनुराग कश्यप तक, किसने किया इंडस्ट्री का सपोर्ट और कौन हुआ खिलाफ
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बी टाउन में कई काले राज का पर्दाफाश हुआ था. सुशांत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स मामले में उनकी कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. अभी ये मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि, हाल ही में मुंबई में क्रूज पर चल रही एक रेव पार्टी से एनसीबी ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. कुछ लोग इस मामले में शाहरुख को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उनके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं. इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन सितारों ने ड्रग्स केस पर बॉलीवुड को सपोर्ट किया और किसने इस मामले में सितारों पर जमकर निशाना साधा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार ने इस मामले में एक वीडियो शेयर किया था,जिसमें वो कहते है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इसका मलतब ये बिल्कुल नहीं है कि यहां सब लोग ड्रग्स लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी से हाथ जोड़कर ये विनती की थी कि, इंडस्ट्री को बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ ना देखा जाए.
फेमस भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने इस मामले में कहा था कि, इंडस्ट्री में ड्रग्स का कारोबार चलता रहता है. और भारत में पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स सप्लाई किए जाते हैं. ऐसा करके कुछ लोग युवा पीढ़ी के भविष्य को खराब करने की साजिश रच रहे हैं.
जया बच्चन ने राज्यसभा में इस मामले को उठाते हुए कहा था कि, कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री पर कीचड़ उछालना बिल्कुल सही नहीं है.वहीं उन्होंने रवि किशन के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए कहा था कि , सिर्फ बॉलीवुड की ही बात क्यों हो रही है. देश में कई इंडस्ट्री में ये सब होता है, लेकिन इससे ये साबित नहीं होता कि हमारी पूरी इंडस्ट्री खराब है. जिस तरह बॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा है, वो गलत है.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस मामले में बॉलीवुड का सपोर्ट करते हुए कहा था कि अगर सुशांत जिंदा होते तो क्या उन्हें भी ड्रग्स लेने के लिए जेल भेजा जाता.
फेमस एक्ट्रेस जया प्रदा ने कहा था कि हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और देश के युवाओं को ड्रग्स के इस्तेमाल से बचाना चाहिए. साथ ही उन्होंने जया पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इस मामले पर बहु राजनीति कर रहे हैं.
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत ने सुशांत के ड्रग केस मामले पर बात करते हुए कहा था कि वो भी पहले ड्रग एडिक्ट रह चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के ड्रग माफिया से गहरे रिश्ते हैं. यहां पर कई सेलेब्स ऐसे हैं जो ड्रग्स लेते हैं. इसलिए सुशांत को एडिक्ट बताना गलत है.
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा था कि, वो गांजा पीने को ड्रग्स का एडिक्शन नहीं मानते हैं. उन्होंने ये भी बताया था कि एक वक्त था जब रवि किशन खुद गांजा लेते थे और ये बात पूरी इंडस्ट्री जानती है. अनुराग ने अपने कोकीन के एडिक्शन और उससे उबरने के बारे में भी बात की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -