एक्सप्लोरर
Katrina-Vicky Home: बेहद खूबसूरत है Vicky-Katrina का सी-फेसिंग ड्रीम होम, कपल के घर की इनसाइड फोटोज देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं
Katrina-Vicky Home Inside Pictures: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों जितने प्यारे हैं उतना ही उनका घर भी प्यारा है. यहां देखें कपल के घर की इनसाइड फोटोज...

विक्की-कैटरीना होम इनसाइड पिक्स
1/12

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई के जुहू में लोकेटिड राज महल बिल्डिंग में रहते हैं.
2/12

ये बिल्डिंग बिल्कुल सी फेसिंग पर बनी हुई है. कपल इसके 8वें फ्लोर पर रहता है. जो 4BHK है और बहुत आलीशान है.
3/12

विक्की-कैटरीना के इस अपार्टमेंट में एक बेहद खूबसूरत गार्डन एरिया है, जहां बहुत सारे पौधे लगे हुए हैं. कैटरीना अक्सर वहां बैठ अपना फोटोशूट करवाती रहती हैं.
4/12

ये गार्डन एरिया कैटरीना और विक्की का फेवरेट कॉर्नर हैं, जहां दोनों अक्सर टाइम बिताते हैं.
5/12

कपल के इस घर में सबसे बढ़िया जो जगह है वो है उनकी बेलकनी. इस बेलकनी से विक्की-कैटरीना बीच का खूबसूरत नजारा देखते हैं.
6/12

ये काफी स्पेशियस है. जहां पर अक्सर कौशल परिवार एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करता है और मौज मस्ती करता नजर आता है.
7/12

कैटरीना और विक्की भी अपनी इस बालकनी से खूबसूरत नजारा देखते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
8/12

विक्की को अपनी ये बालकनी बेहद पसंद हैं इसलिए वो अक्सर यहां से फोटो शेयर करते रहते हैं.
9/12

विक्की-कैटरीना के घर का लिविंग एरिया भी बेहद आलीशान और बड़ा है. जहां एक बेहद कोजी सोफा रखा हुआ है.
10/12

कपल के घर का इंटीरियर और डिजाइन बेहद प्यारा है, जिससे वो इनके घर को और भी स्पेशियस बनाता है.
11/12

विक्की-कैटरीना शादी के बाद से इसी घर में रह रहें हैं. कपल हर महीने इस घर के लिए 8 से 9 लाख रुपये रेंट भरते हैं.
12/12

बता दें कि, विक्की-कैटरीना की इस बिल्डिंग कई और स्टार्स भी रहते हैं. जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है.
Published at : 22 Dec 2023 11:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion