एक्सप्लोरर
दुर्गा पूजा में लगना है ट्रेंडी और स्टाइलिश, काजोल की इन साड़ियों से ले सकती हैं इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ
Durga Puja 2024 : दुर्गा पूजा में क्या पहनें? क्या आप भी इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो आप बंगाली ब्यूटी काजोल की साड़ी कलेक्शन से इंस्पिरेशन लेकर हर किसी की तारीफ पा सकती हैं.
![Durga Puja 2024 : दुर्गा पूजा में क्या पहनें? क्या आप भी इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो आप बंगाली ब्यूटी काजोल की साड़ी कलेक्शन से इंस्पिरेशन लेकर हर किसी की तारीफ पा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/cbf83060b8cf2929565c137d0ea9446f1728462372106209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुर्गा पूजा के त्योहार पर हर महिला खूब सजती संवरती है और ट्रेडिशनल साड़ियां पहनती हैं. ऐसे में अगर आप इस दुर्गा पूजा पर चाहती हैं कि हर किसी की निगाहें आप पर ही टिकी रहें तो आप काजोल की इन साड़ी लुक से खुद को स्टाइल कर सकती हैं.
1/9
![इस दुर्गा पूजा पर ट्रेंडी लगने के साथ ग्लैमरस लगना है तो आप काजोल की इस ब्लू साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी में काजोल बलां की खूबसूरत लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/8c199e41cb4ec52a39df9029b50386888cb9c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दुर्गा पूजा पर ट्रेंडी लगने के साथ ग्लैमरस लगना है तो आप काजोल की इस ब्लू साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी में काजोल बलां की खूबसूरत लग रही हैं.
2/9
![काजोल का ये बंगाली लुक दुर्गा पूजा के लिए परफेक्ट हैं. एक्ट्रेस गोल्डन सिल्क साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने बालों का जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है और हाथों में लाल चूड़ियां भी पहनी हैं. एक्ट्रेस के माथे पर लाल रंग की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है. आप भी दुर्गा पूजा के मौके पर इस लुक को रिक्रिएट कर सब की तारीफ पा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/a8c0223a198dbf18c2b4af5ff841854f0a3dc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजोल का ये बंगाली लुक दुर्गा पूजा के लिए परफेक्ट हैं. एक्ट्रेस गोल्डन सिल्क साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने बालों का जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है और हाथों में लाल चूड़ियां भी पहनी हैं. एक्ट्रेस के माथे पर लाल रंग की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है. आप भी दुर्गा पूजा के मौके पर इस लुक को रिक्रिएट कर सब की तारीफ पा सकती हैं.
3/9
![काजोल का ये ग्रीन साड़ी लुक भी जबरदस्त है. फेस्टिव सीजन में ये शिमरी साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/ad8984a308bf8815a3fffa1dde79e57989e05.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजोल का ये ग्रीन साड़ी लुक भी जबरदस्त है. फेस्टिव सीजन में ये शिमरी साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है.
4/9
![दुर्गा पूजा के मौके पर आप भी काजोल की इस रानी कलर की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इस पिंक साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज केसाथ पेयर किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/d2f45917cd9751a9441d83b8e795b91b80078.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुर्गा पूजा के मौके पर आप भी काजोल की इस रानी कलर की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इस पिंक साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज केसाथ पेयर किया है.
5/9
![दुर्गा पूजा पर स्टाइलिश दिखने के लिए काजोल का ये लुक बेस्ट है. वी नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ जब आप भी इस प्रिंटेड साड़ी को पहनकर निकलेंगी तो यकीन मानिए हर नजर आप पर ही टिकी रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/9cf75de6cd17877dbe0d796e1b25dec94ec9c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुर्गा पूजा पर स्टाइलिश दिखने के लिए काजोल का ये लुक बेस्ट है. वी नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ जब आप भी इस प्रिंटेड साड़ी को पहनकर निकलेंगी तो यकीन मानिए हर नजर आप पर ही टिकी रहेगी.
6/9
![दुर्गा पूजा के मौके पर आप काजोल के इस रेड साड़ी लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. स्ट्रैप वाले ब्लाउज के साथ सिल्वर बॉर्ड की इस सिल्क साड़ी में काजोल गजब की खूबसूरत दिख रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/59a40216b0da6a2f4a014c2908ea260867548.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुर्गा पूजा के मौके पर आप काजोल के इस रेड साड़ी लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. स्ट्रैप वाले ब्लाउज के साथ सिल्वर बॉर्ड की इस सिल्क साड़ी में काजोल गजब की खूबसूरत दिख रही हैं.
7/9
![दुर्गा पूजा पर बंगाली लुक के लिए काजोल के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पेयर किया है. साथ ही हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है. तो देर किस बात की है आप भी इस लुक को रिक्रिएट करें और दुर्गा पूजा को अपने लिए स्पेशल बना लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/4c9dc5bffbc639df40df207cb341da4b00ba8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुर्गा पूजा पर बंगाली लुक के लिए काजोल के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पेयर किया है. साथ ही हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है. तो देर किस बात की है आप भी इस लुक को रिक्रिएट करें और दुर्गा पूजा को अपने लिए स्पेशल बना लें.
8/9
![काजोल ने यहां सीक्वेंस वाली गोल्डन और ब्राउन शेड की साड़ी कैरी की है. आप दुर्गा पूजा के मौके पर एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक से भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/a191b1a05ce14a2e998dc20e1816b640c0fab.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजोल ने यहां सीक्वेंस वाली गोल्डन और ब्राउन शेड की साड़ी कैरी की है. आप दुर्गा पूजा के मौके पर एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक से भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं.
9/9
![कटवर्क वाली इस प्लेन साड़ी में काजोल से नजरें हटाना मुश्किल है. आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर स्टाइलिश लग सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/1338f8097ece584ea717a27c1aef0c330935d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कटवर्क वाली इस प्लेन साड़ी में काजोल से नजरें हटाना मुश्किल है. आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर स्टाइलिश लग सकती हैं.
Published at : 09 Oct 2024 01:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)