Sidharth Malhotra Best Films: गजब की शानदार है सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्में, देखना भूल गए हैं तो अभी प्लेलिस्ट में जोड़िए
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग उनकी लव स्टोरी और शादी की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं. मगर आज हम एक्टर की लव लाइफ नहीं प्रोफेशनल करियर के बारे में जानेंगे. सिद्धार्थ ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल की है. अगर आप भी उनकी शानदार अदाकारी देखना चाहते हैं तो इन फिल्मों को जरूर देखिएगा..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2014 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक क्रूर हत्यारे के रोल में देखा गया था. उनके अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी लीड किरदार में देखे गए थे.
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हंसी तो फंसी' साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म भले ही हिट नहीं रही थी लेकिन इसमें सिद्धार्थ के भोले और मासूम किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उनके ऑपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं.
साल 2016 में फिल्म कपूर एंड सन्स रिलीज हुई थी, जो कि एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा थी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ी थी. फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट, फवाद खान, रत्ना पाठक और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर नजर आए थे.
एक्शन कॉमेडी फिल्म 'ए जेंटलमैन' साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को जैकलीन फर्नांडिस के साथ जासूस के किरदार में दिखाया गया था.
साल 2021 में आई फिल्म 'शेरशाह'.. परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए टर्निंग प्वॉइंट थी.
इस फिल्म में एक्टर के साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -