एक्सप्लोरर
कभी 15 साल की उम्र में करना चाहती थीं शादी, फिर क्यों अब तक कुंवारी हैं एकता कपूर?
एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने अपने लिए बड़ा मुकाम बना लिया है. लेकिन इतनी सफलता के बाद भी एकता ने अभी तक शादी क्यों नहीं की है?
![एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने अपने लिए बड़ा मुकाम बना लिया है. लेकिन इतनी सफलता के बाद भी एकता ने अभी तक शादी क्यों नहीं की है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/41a0e727f9b9895211db6058a3f11f761723086740617209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकता कपूर ने क्यों नहीं की अभी तक शादी
1/10
![एकता कपूर ने अभी तक शादी क्यों नहीं की? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी क्वीन महज 15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं. हालांकि, चीजों ने पूरी तरह से अलग मोड़ ले लिया और अब, वह एक बिना शादी किए हैप्पी सिंगल मदर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/57f6a7defce390cd5d1548c3510a385fc795c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकता कपूर ने अभी तक शादी क्यों नहीं की? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी क्वीन महज 15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं. हालांकि, चीजों ने पूरी तरह से अलग मोड़ ले लिया और अब, वह एक बिना शादी किए हैप्पी सिंगल मदर हैं.
2/10
![रिपोर्ट के मुताबिक एकता ने मेंशन किया था कि उनके अनमैरिड रहने का उनका फैसला उनके पिता जीतेंद्र द्वारा दी गई एक सलाह पर बेस्ड हैं. उन्होंने बताया था कि उनके पिता जीतेंद्र ने उन्हें दो ऑप्शन में से एक को चुनने के लिए कहा था. एक यह कि वह जल्दी शादी कर सकती थी और जितनी चाहे उतनी पार्टी करके अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकती थी और दूसरा ये कि वह पूरे डेडीकेशन के साथ काम कर सकती थी. ऐसे में एकता ने काम करने और अनमैरिड रहने का ऑप्शन चुना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/f17f7b2f27d78ff7b6c1fb49f56f392416d86.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट के मुताबिक एकता ने मेंशन किया था कि उनके अनमैरिड रहने का उनका फैसला उनके पिता जीतेंद्र द्वारा दी गई एक सलाह पर बेस्ड हैं. उन्होंने बताया था कि उनके पिता जीतेंद्र ने उन्हें दो ऑप्शन में से एक को चुनने के लिए कहा था. एक यह कि वह जल्दी शादी कर सकती थी और जितनी चाहे उतनी पार्टी करके अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकती थी और दूसरा ये कि वह पूरे डेडीकेशन के साथ काम कर सकती थी. ऐसे में एकता ने काम करने और अनमैरिड रहने का ऑप्शन चुना था.
3/10
![एक और इंटरव्यू में एकता ने अपनी जिंदगी में प्यार और शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि कई अन्य माता-पिता की तरह उनके पापा जितेंद्र और मांशोभा भी उनकी शादी होते देखना चाहते थे. वहीं एकता ने आगे कहा था कि वह उस समय काम में बेहद बिजी थीं और उन्होंने उन महिलाओं की भी तारीफ की थी जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ मैनेज करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/53255d36623f18966edaad73626617bf81906.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक और इंटरव्यू में एकता ने अपनी जिंदगी में प्यार और शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि कई अन्य माता-पिता की तरह उनके पापा जितेंद्र और मांशोभा भी उनकी शादी होते देखना चाहते थे. वहीं एकता ने आगे कहा था कि वह उस समय काम में बेहद बिजी थीं और उन्होंने उन महिलाओं की भी तारीफ की थी जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ मैनेज करते हैं.
4/10
![इसी बातचीत में एकता ने यह भी बताया था कि कैसे अपने दोस्तों के बीच कई तलाक देखने के बाद वह शादी न करने के अपने फैसले से बेहद खुश हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/604f29e8fb4fb4d694dae8e9a15d08e02b95e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी बातचीत में एकता ने यह भी बताया था कि कैसे अपने दोस्तों के बीच कई तलाक देखने के बाद वह शादी न करने के अपने फैसले से बेहद खुश हैं
5/10
![एकता ने कहा था,“मेरे सभी दोस्त, जो शादीशुदा थे, अब अनमैरिड हैं. हाल ही में मैंने जितने तलाक देखे हैं, मुझे लगता है कि मैं ज्यादा धैर्यवान हूं. कम से कम, मैंने इसका इंतजार किया. मैं एक बात जरूर जानती हूं कि मुझे बच्चा तो चाहिए लेकिन शादी नहीं. मेरे पास अपने लिए समय नहीं है, अगर मुझे कुछ घंटे मिलें तो मैं स्पा जाना चाहूंगी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/cc9ce84c7564a4f5bfc1ef98e972c1bbc23a6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकता ने कहा था,“मेरे सभी दोस्त, जो शादीशुदा थे, अब अनमैरिड हैं. हाल ही में मैंने जितने तलाक देखे हैं, मुझे लगता है कि मैं ज्यादा धैर्यवान हूं. कम से कम, मैंने इसका इंतजार किया. मैं एक बात जरूर जानती हूं कि मुझे बच्चा तो चाहिए लेकिन शादी नहीं. मेरे पास अपने लिए समय नहीं है, अगर मुझे कुछ घंटे मिलें तो मैं स्पा जाना चाहूंगी.”
6/10
![एकता ने आगे कहा था, “मैं दोस्तों के साथ एक दिन की छुट्टी पर जाने का इंतजार करती हूं. मुझे अपने काम से प्यार है, इसलिए मैं शिकायत नहीं करती.. मैं ऐसा नहीं करूंगी तो मैं बहुत बोर हो जाऊंगी. मैं बोर होने के बजाय बिजी रहना पसंद करूंगी.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/5a240117c161b49158c94c07ea197eeb6130c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकता ने आगे कहा था, “मैं दोस्तों के साथ एक दिन की छुट्टी पर जाने का इंतजार करती हूं. मुझे अपने काम से प्यार है, इसलिए मैं शिकायत नहीं करती.. मैं ऐसा नहीं करूंगी तो मैं बहुत बोर हो जाऊंगी. मैं बोर होने के बजाय बिजी रहना पसंद करूंगी.''
7/10
![image 7](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/4eb89a028f4b57ac05663fb544431aae32217.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 7
8/10
![बता दें कि एकता कपूर ने शादी नहीं की है लेकिन वे एक बेटे की मां हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/1b32f93c22de350b8501d4943f76773482c43.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि एकता कपूर ने शादी नहीं की है लेकिन वे एक बेटे की मां हैं.
9/10
![उन्होंने साल 2019 में सरोगेसी के जरिए बेटे का वेलकम किया था और उन्होंने अपने लाडले का नाम रवि कपूर रखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/c12b4e46f63ded817e82414864e4dbb8986e4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने साल 2019 में सरोगेसी के जरिए बेटे का वेलकम किया था और उन्होंने अपने लाडले का नाम रवि कपूर रखा है.
10/10
![वर्क फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर फिलहाल अपनी फिल्मों और कई टीवी सिरियल्स में बिजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/1b996629681feec7c8373039007cc31a75da2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्क फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर फिलहाल अपनी फिल्मों और कई टीवी सिरियल्स में बिजी हैं.
Published at : 08 Aug 2024 08:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)