एक्सप्लोरर
इवेंट में बॉसी लुक में नजर आईं Rani Mukerji तो दिशा पटानी ने व्हाइट ड्रेस में ढाया कहर, Vidya-Sonam ने ब्लैक में लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें
Celebs At Elle Event 2023: शुक्रवार को मुंबई में एले इवेंट 2023 में बी टाउन की कईं हस्तियां ने अपने सबसे खूबसूरत अवतार में शिरकत की. अब इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एले इवेंट 2023 में बॉलीवुड सेलेब्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का
1/8

एले इवेंट 2023 में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे. इस दौरान अर्जुन ब्लैक सूट-बूट में नजर आए. एक्टर ने ब्लैक कलर के गॉगल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
2/8

इवेंट में विद्या बालन भी काफी ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने डीप नेक वाला केप स्लीव्स के साथ ब्लैक कलर का गाउन पहना था. एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था और शाइनी मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. विद्या इस लुक में बेहद अट्रैक्टिव लग रही थीं.
3/8

इवेंट में डायना पेंटी ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में पहुंची थीं. डायना ने अपनी साड़ी को फुल स्लीव्स के शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया था और रेड लिप्सिटक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. डायना काफी खूबसूरत लग रही थीं.
4/8

दिशा पटानी ने इवेंट में सारी लाइमलाइट बटोर ली. थाई-हाई स्लिट व्हाइट कट-आउट गाउन में दिशा बेहद अट्रैक्टिव लग रही थीं. दिशा ने अपने लुक को स्टेटमेंट स्टोन-एम्बेलिश्ड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने अपने बालों का टाइट बन बनाया हुआ था और शाइनी मेकअप किया था. ओवरऑल दिशा पाटनी काफी ब्यूटिफुल लग रही थीं और उनसे नजरें नहीं हट रही थीं.
5/8

इवेंट में रानी मुखर्जी बॉसी लुक में पहुंची थीं. ब्लैक पैंटसूट में जेब में हाथ डाले हुए मुखर्जी ने कैमरे के लिए जमकर पोज दिए.
6/8

लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट रखा था. एक्ट्रेस ने वेस्टकोट, ब्लेज़र और फ्लेयर्ड पैंट को अच्छी तरह से कैरी किया था. रानी का ये स्लीक लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया है.
7/8

सोनम कपूर भी लेदर जैकेट और गलव्स के साथ ब्लैक रिक ओवेन्स गाउन में काफी इम्प्रेसिव लगीं. उनके इस लुक को उनकी सिस्टर रिया कपूर और कईं अन्य ने क्रिएट किया था.
8/8

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल की सक्सेस को एंजॉय कर रहे एक्टर विक्रांत मैसी भी इवेंट में पहुंचे थे. विक्रांत इस दौरान व्हाइट ब्लेज़र और टाई के साथ ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
Published at : 18 Nov 2023 10:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion