Aishwarya Rai की वैनिटी के बाहर तीन घंटों तक खड़ा रहा था ये स्टार एक्टर, जानिए अब क्यों मांगना चाहता है माफी
कुछ वक्त पहले इमरान हाशमी द लल्लनटॉप के एक शो के दौरान अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने कॉफी विद करण से शुरू हुए विवाद का किस्सा भी बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल रैपिड फायर राउंड के दौरान इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की प्लास्टिक से तुलना कर दी थी. जिसके बाद ऐश्वर्या के फैन्स इमरान पर भड़क गए थे.
इसे लेकर इमरान ने कहा था कि मैं अपने इन शब्दों के लिए बेहद शर्मिंदा हूं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुत इज्जत करता हूं. लेकिन मेरा ये बयान शायद अपमानित करने वाला था.
एक्टर ने आगे कहा था कि अगर उस शो के कॉन्टैक्स्ट को हटा दें तो ये बयान बिल्कुल भी ठीक नहीं था. अब हमारे कल्चर में सोशल मीडिया का बहुत दखल हो गया है. यहां लोग बेहद जल्दी नाराज हो जाते हैं. लोग बहुत सेंसेटिव बन चुके हैं.
इमरान हाशमी ने कहा कि उस शो के दायरे में ये बस एक मजाक भर था. लेकिन आज के दौर में बहुत से लोग जल्दी बुरा मान जाते हैं. ऐसे में आपको ऐसे किस्म के जवाब देने से बचना बेहद जरूरी है.
वहीं जब इमरान से पूछा गया कि क्या कभी ऐश्वर्या राय बच्चन से पर्सनली मुलाकात हुई है तो उन्होंने कहा कि हम दिल दे चुके सन की शूटिंग के वक्त मै उनकी वैनिटी वैन के बाहर तीन घंटों तक इंतजार करता रहा था.
एक्टर ने कहा कि मैं उन्हें देखने गया था. असल में मैं उनका बहुत बड़ा फैन भी हूं और उनकी बहुत इज्जत भी करता हूं. फिल्मीस्तान स्टूडियो में मेरी फिल्म कसूर की शूटिंग चल रही थी और इसी दौरान ऐश्वर्या भी शूटिंग कर रही थीं तो मैं उन्हें देखने के लिए पहुंच गया था. लेकिन मैं कभी उनसे मिल नहीं पाया. कभी उनसे मिला तो माफी जरूर मांगूंगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -