एक्सप्लोरर
इमरान हाशमी संग इंटीमेट सीन देकर बटोरी थी सुर्खियां, फिर डायरेक्टर से शादी रचाकर गुमनाम हुईं ये हसीना, पहचाना ?
Guess Who: तस्वीर में नजर आ रही ये वो हसीना हैं जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की और वहां से बॉलीवुड में एक्टिंग की धाक जमाई. जानिए अब कहा हैं....
![Guess Who: तस्वीर में नजर आ रही ये वो हसीना हैं जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की और वहां से बॉलीवुड में एक्टिंग की धाक जमाई. जानिए अब कहा हैं....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/173e8b789e24b298c56e58247ffba5ae1725177028315276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम आपको बॉलीवुड की उस हसीना से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों का खूब दिल जीता. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों के जरिए खूब शोहरत भी हासिल की, बावजूद इसके आज वो इंडस्ट्री से गुमनाम हो गई. क्या आपने पहचाना ?
1/7
![बहुत कम लोग जानते होंगे कि उदिता गोस्वामी ने सिर्फ 9 तक ही पढ़ाई की है. इसके बाद मॉडलिंग करने लगीं और फिर हिंदी फिल्मों में एंट्री ले ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/dbcda3e2af25d065a85bf81fa8c6658a0fbf3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते होंगे कि उदिता गोस्वामी ने सिर्फ 9 तक ही पढ़ाई की है. इसके बाद मॉडलिंग करने लगीं और फिर हिंदी फिल्मों में एंट्री ले ली.
2/7
![दरअसल उदिता की बॉलीवुड में एंट्री एक मैगजीन की वजह से हुई थी. जिसमें पूजा भट्ट ने उनकी फोटो देखी और वो एक्ट्रेस से इतनी इंप्रेस हुई थी कि उन्होंने उदिता को 'पाप' के लिए साइन कर लिया. पहली ही फिल्म से वो रातोंरात स्टार बन गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/ebb98dce2fdd03be15562c10c4afd48810ec5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल उदिता की बॉलीवुड में एंट्री एक मैगजीन की वजह से हुई थी. जिसमें पूजा भट्ट ने उनकी फोटो देखी और वो एक्ट्रेस से इतनी इंप्रेस हुई थी कि उन्होंने उदिता को 'पाप' के लिए साइन कर लिया. पहली ही फिल्म से वो रातोंरात स्टार बन गई थी.
3/7
![इस फिल्म के दो साल बाद उदिता एक्टर इमरान हाशमी के साथ 'जहर' और 'अक्सर' में दिखाई दी. दोनों ही फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/422f52c668d18f21083fa1fb76b0513f3bfc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म के दो साल बाद उदिता एक्टर इमरान हाशमी के साथ 'जहर' और 'अक्सर' में दिखाई दी. दोनों ही फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया.
4/7
![यही वजह थी कि उदिता 'अगर', 'किससे प्यार करूं', 'फॉक्स' , 'चेज', 'अपार्टमेंट' और 'रॉक' में दिखाई दीं. उनकी आखिरी फिल्म 'डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई' थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/eddf0eb31cd2e95f2c2e95b9c6aefff852f4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही वजह थी कि उदिता 'अगर', 'किससे प्यार करूं', 'फॉक्स' , 'चेज', 'अपार्टमेंट' और 'रॉक' में दिखाई दीं. उनकी आखिरी फिल्म 'डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई' थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
5/7
![वहीं एक्टिंग से दूर होने के बाद उदिता गोस्वमी ने साल 2013 में फिल्म ‘जहर’ के डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/ab6d2a61d453257cb9e28ff5efcdb2dd6c082.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक्टिंग से दूर होने के बाद उदिता गोस्वमी ने साल 2013 में फिल्म ‘जहर’ के डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली.
6/7
![आज ये स्टार कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनकी फोटोज अक्सर वो फैंस के साथ शेयर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/a9b7f643ef7be3caeee66d71479810fce675a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज ये स्टार कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनकी फोटोज अक्सर वो फैंस के साथ शेयर करते हैं.
7/7
![इन दिनों एक्ट्रेस डीजे (डिस्क जॉकी) बन चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/fe38cf2ec9dd4e106ba131635df359e0ec982.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों एक्ट्रेस डीजे (डिस्क जॉकी) बन चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Published at : 01 Sep 2024 01:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)