इमरान हाशमी संग इंटीमेट सीन देकर बटोरी थी सुर्खियां, फिर डायरेक्टर से शादी रचाकर गुमनाम हुईं ये हसीना, पहचाना ?
बहुत कम लोग जानते होंगे कि उदिता गोस्वामी ने सिर्फ 9 तक ही पढ़ाई की है. इसके बाद मॉडलिंग करने लगीं और फिर हिंदी फिल्मों में एंट्री ले ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल उदिता की बॉलीवुड में एंट्री एक मैगजीन की वजह से हुई थी. जिसमें पूजा भट्ट ने उनकी फोटो देखी और वो एक्ट्रेस से इतनी इंप्रेस हुई थी कि उन्होंने उदिता को 'पाप' के लिए साइन कर लिया. पहली ही फिल्म से वो रातोंरात स्टार बन गई थी.
इस फिल्म के दो साल बाद उदिता एक्टर इमरान हाशमी के साथ 'जहर' और 'अक्सर' में दिखाई दी. दोनों ही फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया.
यही वजह थी कि उदिता 'अगर', 'किससे प्यार करूं', 'फॉक्स' , 'चेज', 'अपार्टमेंट' और 'रॉक' में दिखाई दीं. उनकी आखिरी फिल्म 'डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई' थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
वहीं एक्टिंग से दूर होने के बाद उदिता गोस्वमी ने साल 2013 में फिल्म ‘जहर’ के डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली.
आज ये स्टार कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनकी फोटोज अक्सर वो फैंस के साथ शेयर करते हैं.
इन दिनों एक्ट्रेस डीजे (डिस्क जॉकी) बन चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -