एक्सप्लोरर
सलमान पर हमले की साजिश करने वाले चार लोग गिरफ्तार, अर्जुन संग ब्रेकअप पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Entertainment Gossips June 1: इस रिपोर्ट में आज एक बार फिर हम आपके लिए बी-टाउन की कुछ मजेदार और चटपटी खबरें लेकर आए हैं. देखिए दिनभर में यहां क्या-क्या हुआ....
![Entertainment Gossips June 1: इस रिपोर्ट में आज एक बार फिर हम आपके लिए बी-टाउन की कुछ मजेदार और चटपटी खबरें लेकर आए हैं. देखिए दिनभर में यहां क्या-क्या हुआ....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/53ffe1cf0a2379869eb1d1ef8cde669b1717254339739276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Entertainment Gossips 31 May: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में आज भी काफी हलचल रही. जहां एक तरफ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर हमले करने की साजिश करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए नीचे पढ़ते हैं पूरी खबर.....
1/8
!['भक्षक' के बाद भूमि पेडनेकर ने शुरू की 'दलदल' की शूटिंग – बॉलीवुड की टैलेंटिड एक्ट्रेस भूमि पेडनकर एक बार फिर दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने वेब सीरीद ‘दलदल’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/3a4f3c9962be60a1f7c8e9b8b02f54abec547.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'भक्षक' के बाद भूमि पेडनेकर ने शुरू की 'दलदल' की शूटिंग – बॉलीवुड की टैलेंटिड एक्ट्रेस भूमि पेडनकर एक बार फिर दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने वेब सीरीद ‘दलदल’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी.
2/8
![मां को याद कर भावुक हुए संजय दत्त – 1 जून को नरगिस दत्त की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर संजय दत्त एक बार फिर भावुक होते दिखे. एक्टर ने अपनी मां के साथ दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मां, मैं आपको हर दिन, हर मिनट, हर सेकंड याद करता हूं, काश आप मेरे साथ होतीं और वैसी जिंदगी जीतीं जैसा आप चाहती थीं. मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गौरवान्वित किया है, मैं आपसे प्यार करता हूं और आपको याद करता हूं मां’. संजय दत्त की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनको याद कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/4fcbfe8fe5f18f61efaa44dac953407be89af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मां को याद कर भावुक हुए संजय दत्त – 1 जून को नरगिस दत्त की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर संजय दत्त एक बार फिर भावुक होते दिखे. एक्टर ने अपनी मां के साथ दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मां, मैं आपको हर दिन, हर मिनट, हर सेकंड याद करता हूं, काश आप मेरे साथ होतीं और वैसी जिंदगी जीतीं जैसा आप चाहती थीं. मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गौरवान्वित किया है, मैं आपसे प्यार करता हूं और आपको याद करता हूं मां’. संजय दत्त की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनको याद कर रहे हैं.
3/8
![कब रिलीज होगी मिजापुर 3 – वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है. हर किसी को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में मेकर्स भी रिलीज डेट को लेकर फैंस के साथ खेल रहे हैं. इसी बीच कालीन भैया की नौकरानी रधिया ने इसका खुलासा कर दिया है. दरअसल प्राइम वीडियो ने रधिया का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कहती हैं कि इस पर वह कहती हैं - इस 23 को, भाभी अपने लिए 3 ड्रेस और हमारे लिए 2 सूट सिलवाई हैं. इसी 23 तारीख को उनकी रिश्तेदार की शादी है तो भौकाल तो होना ही है. इसको देखकर अब सब ये अंदाजा लगा रहे हैं कि 23 जून को सीरीज का कोई बड़ा अपडेट मिल सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccf84bd8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कब रिलीज होगी मिजापुर 3 – वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है. हर किसी को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में मेकर्स भी रिलीज डेट को लेकर फैंस के साथ खेल रहे हैं. इसी बीच कालीन भैया की नौकरानी रधिया ने इसका खुलासा कर दिया है. दरअसल प्राइम वीडियो ने रधिया का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कहती हैं कि इस पर वह कहती हैं - इस 23 को, भाभी अपने लिए 3 ड्रेस और हमारे लिए 2 सूट सिलवाई हैं. इसी 23 तारीख को उनकी रिश्तेदार की शादी है तो भौकाल तो होना ही है. इसको देखकर अब सब ये अंदाजा लगा रहे हैं कि 23 जून को सीरीज का कोई बड़ा अपडेट मिल सकता है.
4/8
![आमिर खान के बेटे जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म का नाम आया सामने – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के बेटे बहुत जल्द फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. इन दिनों खबरें सामने आ रही हैं कि जुनैद खान बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं आज दोनों की फिल्म का नाम भी सामने आ गया. रिपोर्ट्स के अनुसार ये जोड़ी फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आएंगे. इस फिल्क को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/9cbe081800d40bf74c8df0c7df552f487864e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान के बेटे जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म का नाम आया सामने – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के बेटे बहुत जल्द फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. इन दिनों खबरें सामने आ रही हैं कि जुनैद खान बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं आज दोनों की फिल्म का नाम भी सामने आ गया. रिपोर्ट्स के अनुसार ये जोड़ी फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आएंगे. इस फिल्क को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
5/8
![अर्जुन संग ब्रेकअप पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी – इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने ब्रेकअफ की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. बीते दिन खबरें सामने आई थी कि कपल ने अब अपनी राहें अलग कर ली है. वहीं अब इनपर मलाइका का जवाब सामने आया है. दरअसल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के मैनेजर ने कंफर्म कर दिया है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/5b098b20bb13491e082708fee3cbe085cd6f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जुन संग ब्रेकअप पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी – इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने ब्रेकअफ की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. बीते दिन खबरें सामने आई थी कि कपल ने अब अपनी राहें अलग कर ली है. वहीं अब इनपर मलाइका का जवाब सामने आया है. दरअसल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के मैनेजर ने कंफर्म कर दिया है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं.
6/8
![आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत और किरण खेर ने डाला वोट – लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं कई सेलेब्स ने भी आज मतदान किया. कंगना रनौत ने जहां मंडी में वोट डाला. वहीं आय़ुष्मान खुराना और किरण खेर ने चंडीगढ़ में मतदान किया. बता दें कि मतदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती 40 मिनट तक लाइन में लगे रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/6a178a95d2bb71589466b8ea6ec18ff214a0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत और किरण खेर ने डाला वोट – लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं कई सेलेब्स ने भी आज मतदान किया. कंगना रनौत ने जहां मंडी में वोट डाला. वहीं आय़ुष्मान खुराना और किरण खेर ने चंडीगढ़ में मतदान किया. बता दें कि मतदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती 40 मिनट तक लाइन में लगे रहे.
7/8
![सलमान खान पर हमले की साजिश – एक्टर सलमान खान पर एक बार फिर हमला करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस नवी मुंबई की पनवेल से चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का दावा है कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे और उन्होंने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान किया था. फिलहाल एफआईआरज दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/c37f95e0b256b5a3116a0ec5ba830f23280c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान पर हमले की साजिश – एक्टर सलमान खान पर एक बार फिर हमला करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस नवी मुंबई की पनवेल से चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का दावा है कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे और उन्होंने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान किया था. फिलहाल एफआईआरज दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
8/8
![शुभमन गिल संग शादी पर रिद्धिमा का बड़ा बयान – शुभमन गिल संग शादी की खबरों पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने सभी को करारा जवाब दिया है. रिद्धिमा ने लिखा कि “मैं पत्रकारों के बहुत सारे कॉल से जागी, जो मेरी शादी के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन क्या शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर मेरे लाइफ में ऐसा कुछ खास होता है, तो मैं खुद आकर इसके बारे में अनाउंस करूंगी. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. ”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/61ffd5f14368a7218b80cc0879e21e2d52e16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभमन गिल संग शादी पर रिद्धिमा का बड़ा बयान – शुभमन गिल संग शादी की खबरों पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने सभी को करारा जवाब दिया है. रिद्धिमा ने लिखा कि “मैं पत्रकारों के बहुत सारे कॉल से जागी, जो मेरी शादी के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन क्या शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर मेरे लाइफ में ऐसा कुछ खास होता है, तो मैं खुद आकर इसके बारे में अनाउंस करूंगी. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. ”
Published at : 01 Jun 2024 08:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)