Entertainment News June 2: झूठे निकले रवीना टंडन पर लगे आरोप, पहाड़ों पर घर खरीदने पर ट्रोल हुए आमिर खान के भांजे इमरान, यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
जुनैद खान को बहन आइरा ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश -- एक्टर आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी बहन आइरा खान ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया. आइरा ने जुनैद के साथ एक सेल्फी शेयर की और लिखा कि लव यू सो मच जुनु..हैप्पी बर्थडे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिर्जापुर की इस 'पॉलिटिशियन' ने बताई बताई रिलीज डेट -- मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स हर दिन नई-नई अपडेट्स फैंस को दे हे हैं. अब हाल ही में सीरीज में पॉलिटिशियन बने यादव जी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो डेट का खुलासा कर रहा है. दरअसल वीडियो में जब उनसे पूछा जाता है कि क्या डेट है, तो वो कहते हैं कि 22 अगस्त. इसके आगे वो ये भी कहते हैं कि पॉलिटिशियन की जुबान है कुछ तो विश्वास कीजिए....
श्रेयस तलपड़े ने नई मराठी फिल्म में शुरू किया काम -- बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े अब मराठी सिनेमा में दमदार पहचान बना चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू की है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने ये तस्वीर शेयर कर फैंस को दी है.
पहाड़ों पर घर खरीदकर ट्रोल हुए इमरान खान -- एक्टर इमरान खान ने हाल ही में पहाड़ों पर अपना एक आलीशान घर खरीदा है. इसका डिजाइन भी एक्टर ने खुद किया. ये जानकारी इमरान ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दी. लेकिन यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा “आपको पैसे कहां से मिले?” दूसरे ने लिखा, “यह आदमी अपना साम्राज्य बनाने के लिए अंडरग्राउंड था. हालांकि एक्टर ने इनका जवाब देते हुए कहा कि ”मैंने 2000 के दशक के मिडिल में कुछ फिल्मों में काम किया था.”
ना तो रवीन टंडन और ना ही ड्राइवर ने पी थी शराब -- बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर लगे मारपीट के आरोपों पर एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल डीसीपी राजतिलक रोशन ने बताया कि, ''शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दी है. हमने सोसायटी के पूरे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि जब ये परिवार सड़क पार कर रहा था तो अभिनेत्री का ड्राइवर सड़क से सोसायटी में कार को रिवर्स कर रहा था. उसी लेन पर परिवार ने कार रोकी और ड्राइवर से कहा कि उसे पीछे मुड़ने से पहले जांच करनी चाहिए कि कार के पीछे लोग हैं या नहीं. यहां से उनके बीच बहस शुरू हो गई थी. साथ ही पुलिस ने ये भी कंफर्म किया है उस वक्त रवीना और उनके ड्राइवर नशे में नहीं थे.
ट्रोलिंग से निपटने का उर्वशी रौतेला ने निकाला बेस्ट तरीका -- अपने फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हुए भी नजर आती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग से निपटने का बेस्ट तरीका फैंस को बताया. उन्होंने कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि ट्रोलिंग से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि इससे बिल्कुल भी न निपटें और मैं तो बहुत बिजी हूं इसलिए मेरे पास उनके लिए टाइम भी नहीं है. .
सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबार ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -