सलमान नहीं अनिल कपूर होंगे 'बिग बॉस ओटीटी 3' के होस्ट, शुभमन गिल की दुल्हन बनेंगी टीवी की ये हसीना! यहां पढ़ें दिनभर की दिलचस्प खबरें
राधिका-अनंत की क्रूज पार्टी की इनसाइड तस्वीरें - इन दिनों मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी चर्चा में बनी हुई है. कपल 12 जुलाई को सात फेरे लेकर शादी रचाएगा. वहीं इससे पहले दोनों की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी चल रही है. जोकि एक क्रूज पर हो रही है. हाल ही में इसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई. जिसमें मिठाई और पार्टी वेन्यू की झलक दिखाई दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस ओटीटी 3 का होस्ट – बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है. हाल ही में शो का नया प्रोमो आउट हुआ. जिसमें इसके होस्ट का खुलासा किया गया. प्रोमो में अनिल कपूर अपने स्टाइल से एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद फैंस शो को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं.
एमसी स्टेन ने फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट – बिग बॉस 16 के विनर और फेमस रैपर एमसी स्टैन ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, थक गया हूं.. इस पढ़कर रैपर के फैंस फिर चिंता में पड़ गए हैं.
ट्रोल्स के आगे पत्नी की ढाल बने शोएब इब्राहिम – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही दीपिका कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बतौर व्लॉगर 4 साल पूरे किए. इसी खुशी में शोएब ने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका के सफर पर बात की और कहा कि, जहां कुछ लोग इनसे बेशुमार प्यार करते हैं वहीं ट्रोल्स ने भी दीपिका को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. लेकिन हमारे लिए ये सब अब कोई मायने नहीं रखता.
रिद्धिमा पंडित बनेंगी शुभमन गिल की दुल्हन - टीवी की फेमस एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को लेकर इस वक्त काफी अजीबोगरीब अफवाहें उड़ रही हैं. दरअसल अफवाहों की मानें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी करने वाली हैं. हालांकि अब इसपर रिद्धिमा ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, अगर होगा तो वो खुद बता देंगी.
क्या पैसे देकर होती है कांस में एंट्री, दीप्ति साधवानी का खुलासा - टीवी शो ‘तारक मेहता’ फेम एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी हाल ही में कान्स में जलवे बिखेरती नजर आई था. वहीं वापस आकर एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि क्या पैसे देकर भी कान्स में जाया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'ये एक बहुत विवादित सवाल है जो चल रहा है, बॉलीवुड वर्सेज क्रिएटर. उसका भी एक तरीका होता है. अगर आपकी प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग है. जैसे मेरी प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग है. क्या-क्या किया है आपने अभी तक. पेरिस में एक कंपनी होती है वो ऐसे पिच करती है. सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, राइटर, डायरेक्टर, सिनेमा से जुड़ा कोई भी है, फोटोग्राफर भी हो सकते हैं. वहीं ब्रांड इन्फ्लुएंसर्स को बुलाते हैं क्योंकि उनको फायदा मिलता है. 10 दिन वो ब्रांड को टैग करते हैं. तो ये एक डील है. अगर ब्रांड क्रिएटर को लेकर जा रहा है तो किसी कारण से लेकर जा रहा है. क्रिएटर का प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग है. क्रिएटर इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उनको वो प्लेटफॉर्म मिल रहा है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -