एक्सप्लोरर
विक्रांत मैसी की 'ब्लैकआउट' का ट्रेलर रिलीज, अनंत अंबानी की 'स्टारी नाइट' से रणवीर सिंह की फोटो आउट! पढ़ें आज की एंटरटेनिंग न्यूज
Entertainment News Today: अनंत अंबानी के प्रीवे-डिंग फंक्नश से सामने आई रणवीर सिंह की फोटो, विक्रांत मैसी की 'ब्लैकआउट' का ट्रेलर रिलीज हुआ. दिन भर एंटरटेनमेंट की दुनिया की खास खबरें जानिए.
![Entertainment News Today: अनंत अंबानी के प्रीवे-डिंग फंक्नश से सामने आई रणवीर सिंह की फोटो, विक्रांत मैसी की 'ब्लैकआउट' का ट्रेलर रिलीज हुआ. दिन भर एंटरटेनमेंट की दुनिया की खास खबरें जानिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/9a675741b65d7d7df8b1029dc73b88c41717092026870646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंटरेटनमेंट में दिलचस्पी रखने वाले लोग हों, या फैंस जो अपने फेवरेट सेलेब्स को फॉलो करते हैं, वे बॉलीवुड की चहल-पहल से वाकिफ रहना पसंद करते हैं. तो आइए आपको बी-टाउन की आज की खास खबरों से रुबरू कराते हैं.
1/7
![विक्रांत मैसी और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्लैक आउट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-'एक आम सफर को पीड़ित बनाना कोई हमसे सीखे. #ब्लैकआउटट्रेलर आउट नाउ!'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/52a2f3188afe27ed3e711d89a30597ff35327.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रांत मैसी और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्लैक आउट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-'एक आम सफर को पीड़ित बनाना कोई हमसे सीखे. #ब्लैकआउटट्रेलर आउट नाउ!'
2/7
![मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन क्रूज पर हो रहा है. ऐसे में फंक्शन में शिरकत करने पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह की 'स्टारी नाइट' से फोटो वायरल हो गई है. फैशन डिजाइनर शिल्पा के ने ये फोटो शेयर की थी लेकिन बाद में उन्होंने ये तस्वीर डिलीट कर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/22835858ff26213c478718b46853e0a112358.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन क्रूज पर हो रहा है. ऐसे में फंक्शन में शिरकत करने पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह की 'स्टारी नाइट' से फोटो वायरल हो गई है. फैशन डिजाइनर शिल्पा के ने ये फोटो शेयर की थी लेकिन बाद में उन्होंने ये तस्वीर डिलीट कर दी.
3/7
![अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन जिस क्रूज पर हो रहा है उसका नाम सेलिब्रेटी एज है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लग्जीरियस क्रूज की कीमत 7500 करोड़ रुपए है. इस क्रूज में लैविश बेडरूम, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी मौजूद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/b520a7702d80fd261ef44130c19642e09cca1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन जिस क्रूज पर हो रहा है उसका नाम सेलिब्रेटी एज है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लग्जीरियस क्रूज की कीमत 7500 करोड़ रुपए है. इस क्रूज में लैविश बेडरूम, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी मौजूद हैं.
4/7
![कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का दूसरा गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/1d1e2b6fe228ddef70c95299be62f692f4864.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का दूसरा गाना "तू चैंपियन है" रिलीज हो गया. इस गाने में एक्टर ने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट की है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और प्रीतम कंपोज किया है.
5/7
![एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देते नजर आए. जबकि अंजलि ने हंसकर मामले को संभाल लिया. बालाकृष्ण की इस हरकत पर एक्टर नकुल मेहता और डायरेक्टर हंसल मेहता भड़कते दिखाई दिए. वहीं जब अंजलि बालाकृष्ण के धक्का देने पर हंसने को लेकर ट्रोल हुईं तो एक्ट्रेस चिनमई श्रीपदा ने अंजलि का सपोर्ट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/3ca3077e661a2dfbe6afc0bd4da117e9ac918.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देते नजर आए. जबकि अंजलि ने हंसकर मामले को संभाल लिया. बालाकृष्ण की इस हरकत पर एक्टर नकुल मेहता और डायरेक्टर हंसल मेहता भड़कते दिखाई दिए. वहीं जब अंजलि बालाकृष्ण के धक्का देने पर हंसने को लेकर ट्रोल हुईं तो एक्ट्रेस चिनमई श्रीपदा ने अंजलि का सपोर्ट किया.
6/7
![मलयालम डायरेक्टर उमर लुलु को बलात्कार के एक मामले में केरल हाई कोर्ट ने गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी है. एक फीमेल एक्ट्रेस के आरोप लगाए के बाद उमर लुलु पर आईपीसी की धारा 376 तहत मामला दर्ज किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/ef244909ad026d1084c91f8855c426dff9f58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलयालम डायरेक्टर उमर लुलु को बलात्कार के एक मामले में केरल हाई कोर्ट ने गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी है. एक फीमेल एक्ट्रेस के आरोप लगाए के बाद उमर लुलु पर आईपीसी की धारा 376 तहत मामला दर्ज किया गया था.
7/7
![आइटम नंबर क्वीन मलाइका अरोड़ा ने दावा किया कि उन्होंने क्रिटिसिज्म और ट्रोल से अपना करियर बनाया है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा- 'हर कोई अपने ब्रांड को बनाने के लिए बहुत मेहनत करता है और बहुत कोशिश करता है और कोई भी शॉर्टकट की तलाश में नहीं है. लेकिन मैंने अपनी पसंद, मैं जो हूं, जो पहनती हूं, हर चीज के लिए क्रिटिसाइज और ट्रोल होने से अपना करियर बनाया है. इसलिए ये मेरे पूरे करियर का हिस्सा रहा है, और इसलिएमैं इससे पूरी तरह सिक्योर हूं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/d1e013f7d3ff85ff3ae45933744c331fa63ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आइटम नंबर क्वीन मलाइका अरोड़ा ने दावा किया कि उन्होंने क्रिटिसिज्म और ट्रोल से अपना करियर बनाया है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा- 'हर कोई अपने ब्रांड को बनाने के लिए बहुत मेहनत करता है और बहुत कोशिश करता है और कोई भी शॉर्टकट की तलाश में नहीं है. लेकिन मैंने अपनी पसंद, मैं जो हूं, जो पहनती हूं, हर चीज के लिए क्रिटिसाइज और ट्रोल होने से अपना करियर बनाया है. इसलिए ये मेरे पूरे करियर का हिस्सा रहा है, और इसलिएमैं इससे पूरी तरह सिक्योर हूं.'
Published at : 30 May 2024 11:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion