एक्सप्लोरर
किसी ने 14 तो किसी ने 24 साल की शादी के बाद लिया था तलाक, Esha-Bharat से पहले बॉलीवुड के इन सेलेब्स का भी सालों पुराना टूटा था रिश्ता
Esha-Bharat Divorce: धर्मेंद्र -हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी की 12 साल की शादी टूट गई है. वहीं इस कपल से पहले भी कईं सेलेब्स ने सालों पुरानी शादी को तोड़ तलाक लिया है.

ईशा देओल और भरत तख्तानी से पहले बॉलीवुड के कईं सितारों की टूटी है सालों पुरानी शादी
1/8

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी शादी टूटने की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया है. इन दोनों की दो बेटियां भी हैं.
2/8

ईशा और भरत ने 12 साल की शादी के बाद तलाक की अनाउंसमेंट की है. वैसे इस जोड़ी से पहले भी बॉलीवुड में कईं सेलेब कपल अपनी सालों पुरानी शादी को तोड़ चुके हैं.
3/8

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी अपनी सालों पुरानी शादी के बाद तलाक ले लिया था. इस जोड़ी ने 1998 में शादी की थी और इनका एक बेटा अरहान भी है.
4/8

इस कपल के दो बेटे हैं जिनकी ये को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. वहीं ऋतिक अब सबा आजाद को डेट कर रहे हैं जबकि सुजैन खान भी अर्सलान गोनी संग रोमांस फरमा रही हैं.
5/8

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने भी अपनी सालों पुरानी शादी तोड़ दी थी. इस जोड़ी ने 2000 में शादी की थी और 14 साल बाद यानी 2014 में इनकी राहें जुदा हो गई थी.
6/8

सोहेल खान और सीमा ने भी अपनी 24 साल पुरानी शादी के बाद तलाक ले लिया था. इस जोड़ी ने 1998 में शादी की थी और 2022 में इस जोड़ी की राहें जुदा हो गई थीं. इन दोनों के दो बेटे हैं.
7/8

फरहान अख्तर और अधुना ने कई साल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय की. इस कपल ने 2001 में शादी की थी लेकिन 2017 में इनका तलाक हो गया. इस जोड़ी की दो बेटियां हैं.वहीं फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी भी कर ली है.
8/8

सैफ अली खान और अमृता सिंह के सैपरेशन ने भी सभी को चौंका दिया था. इस जोड़ी ने 1991 में शादी की थी और 2004 में इनका डिवोर्स हो गया था. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. सैफ ने बाद में करीना कपूर संग शादी कर ली थी. सैफ और करीना के भी दो बेटे हैं.
Published at : 07 Feb 2024 11:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट
Advertisement
