एक्सप्लोरर
‘तुम्हारी दो मां है’, जब स्कूल में इस दिग्गज एक्ट्रेस की बेटी पूछे जाते थे ऐसे सवाल, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका था दर्द
Esha Deol Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल कल यानि 2 नवंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनका दिलचस्प किस्सा लाए हैं.
![Esha Deol Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल कल यानि 2 नवंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनका दिलचस्प किस्सा लाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/416f468595b60cf6080483a2930b250b1730464345202276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि कभी भी एक्ट्रेस अपने पेरेंट्स जितनी स्टारडम हासिल नहीं कर पाई. लेकिन यहां हम उनकी फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ का एक किस्सा लेकर आए हैं.
1/7
![इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि ईशा देओल धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी यानि हेमा मालिनी की बेटी हैं. जो अब बॉलीवुड का भी फेमस चेहरा है. लेकिन आज हम आपको वो किस्सा बता रहे हैं. जब स्कूल में एक्ट्रेस को अपने पिता की वजह से काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/1c4c3fa79a100706683ea99f1f4fc12a69c16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि ईशा देओल धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी यानि हेमा मालिनी की बेटी हैं. जो अब बॉलीवुड का भी फेमस चेहरा है. लेकिन आज हम आपको वो किस्सा बता रहे हैं. जब स्कूल में एक्ट्रेस को अपने पिता की वजह से काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी.
2/7
![दरअसल धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी. वहीं जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा तो यहां उनका दिल हेमा मालिनी पर आ गया और दोनों ने शादी भी रचा ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/ec6ef699134564bff384cd205fa74e963bea5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी. वहीं जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा तो यहां उनका दिल हेमा मालिनी पर आ गया और दोनों ने शादी भी रचा ली.
3/7
![हालांकि ये बात धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ईशा और अहाना देओल को काफी सालों तक नहीं पता था. ऐसे में जब एक बार एक बच्चे ने स्कूल में ईशा पर दो मां होने का तंज कसा तो वो बुरी तरह सहम गई थी. दरअसल ये तब की बात है जब ईशा चौथी क्लास में थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/9c0a4932a29fe5fc62c8876b157956ec399b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि ये बात धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ईशा और अहाना देओल को काफी सालों तक नहीं पता था. ऐसे में जब एक बार एक बच्चे ने स्कूल में ईशा पर दो मां होने का तंज कसा तो वो बुरी तरह सहम गई थी. दरअसल ये तब की बात है जब ईशा चौथी क्लास में थी.
4/7
![इसका जिक्र मालिनी की जीवनी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया गया है. इस बुक में बताया गया कि ईशा ने इस किस्से को शेयर करते हुए कहा था कि जब वो चौथी क्लास में थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/841a39f57a44ecbf1f53c1befb40a2e1ed8ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसका जिक्र मालिनी की जीवनी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया गया है. इस बुक में बताया गया कि ईशा ने इस किस्से को शेयर करते हुए कहा था कि जब वो चौथी क्लास में थी.
5/7
![तभी ईशा से एक बच्चे ने पूछा था, ‘तुम्हारी दो मां हैं, है ना?’ ये सवाल सुनते ही ईशा पूरी तरह से चौंक गईं और उन्होंने कहा ‘क्या बकवास है! मेरी सिर्फ एक मां है’.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/38f6ee194e1731ebde1d0337e5fa5225afeda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तभी ईशा से एक बच्चे ने पूछा था, ‘तुम्हारी दो मां हैं, है ना?’ ये सवाल सुनते ही ईशा पूरी तरह से चौंक गईं और उन्होंने कहा ‘क्या बकवास है! मेरी सिर्फ एक मां है’.
6/7
![इसके बाद जब ईशा घर पहुंची तो उन्होंने इस बारे में अपनी मां हेमा मालिनी से बात की. तब उन्होंने ईशा को सच बताया. उन्होंने कहा कि ये सच है कि उनके पिता धर्मेंद्र का एक और परिवार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/85d07db9104d54d58aead2ec2599b12ac1d95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद जब ईशा घर पहुंची तो उन्होंने इस बारे में अपनी मां हेमा मालिनी से बात की. तब उन्होंने ईशा को सच बताया. उन्होंने कहा कि ये सच है कि उनके पिता धर्मेंद्र का एक और परिवार है.
7/7
![ईशा ने इस किताब में ये भी बताया कि, जब मां ने मुझे ये सच बताया था तो मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा और आज तक मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है..’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/418bde006015a782d97645e0aa320be76bc43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा ने इस किताब में ये भी बताया कि, जब मां ने मुझे ये सच बताया था तो मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा और आज तक मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है..’
Published at : 01 Nov 2024 07:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)