जब Esha Deol ने पति की बेरुखी का खोला था राज, दूसरी बेटी के जन्म के बाद से ही अनदेखा महसूस करते थे भरत तख्तानी
दिग्गज स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने मंगलवार को अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की अनाउंसमेंट कर हर किसी को चौंका दिया. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. ईशा और भरत ने एक जॉइंट स्टेंटमेंट जारी कर कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि ईशा और भरत दो बेटियों राध्या और मिराया के पैरेंट्स हैं. साल 2020 में, ईशा ने अम्मा मिया: स्टोरीज़, एडवाइस एंड रेसिपीज़ फ्रॉम वन मदर टू अनदर नाम से एक किताब लिखी थी जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि भरत अपनी दूसरी बेटी के जन्म के बाद अनदेखा महसूस करने लगे थे.
डीएनए एंटरटेनमेंट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईशा ने अपनी पेरेंटिंग बुक में लिखा है, मेरे दूसरे बच्चे के जन्म के बाद, कुछ समय के लिए, मैंने देखा कि भरत चिड़चिड़े और मुझसे चिढ़ने वाले बन गए थे. उन्हें लगा कि मैं उन पर पूरा ध्यान नहीं दे रहा हूं.”
रिपोर्ट के मुताबिक ईशा ने लिखा था, “ एक पति के लिए इस तरह महसूस करना बहुत नेचुरल है क्योंकि उस समय, मैं राध्या के प्लेस्कूल और मिराया को खिलाने में बिजी थी, और मैं अपनी किताब लिखने और अपनी प्रोडक्शन मीटिंगों से निपटने में भी काफी बिजी थी. इसलिए, वह उपेक्षित महसूस करते थे. हालांकि मैंने तुरंत अपने तरीकों पर ध्यान दिया.”
ईशा ने आगे लिखा है, “मुझे वह समय याद आया जब भरत ने मुझसे एक नया टूथब्रश मांगा था, और यह बात मेरे दिमाग से निकल गई थी, या जब उसकी शर्ट प्रेस नहीं हुई थी या जब मैंने ये चेक करने की परवाह किए बिना कि उसे लंच के लिए क्या दिया गया है, उसे काम पर भेज दिया था. ”
उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया था कि रोमांस को बनाए रखने के लिए उन्होंने क्या किया.
. ईशा ने बताया था, “वह बहुत कम ज़रूरतों वाला आदमी है, और अगर मैं उसकी केयर नहीं कर सकी, तो कुछ गड़बड़ है. मैंने तुरंत इसे ठीक किया.. मुझे लगा कि मैं कुछ समय से उसके साथ डेट नाइट्स या मूवी के लिए बाहर नहीं गई हूं. इसलिए मैंने अपने ट्रैक से बाहर निकलने, अपना जूड़ा ढीला करने, एक अच्छा आउटफिट पहनने और वीकेंड पर उसके साथ बाहर जाने का फैसला किया था.
हालांकि अब ये जोड़ी अलग हो रही है. एक रेडिट यूजर की पोस्ट के बाद से इनके सैपरेशन की खबरें फैली हुई थी. बीते दिन कपल ने खुद ही अपने अलग होने की बात को कंफर्म कर दिया.
हालांकि सैपरेशन की खबरों के बावजूद भरत तख्तानी के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अभी भी ईशा की ही तस्वीर लगी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -