‘मैं घर में भी शॉर्ट्स नहीं पहन सकती थी’...जब भरत तख्तानी संग शादी के बाद छलका था ईशा देओल का दर्द
बॉलीवुड एक्ट्रेस और देओल परिवार की बेटी ईशा देओल ने जब से अपने पति भारत तख्तानी से अलग होने का खुलासा किया है उनके पुराने इंटरव्यू चर्चा में आ गए हैं. दरअसल अपनी मैरिड लाइफ को लेकर ईशा देओल ने पहले एक बार काफी खुलकर बात की थी. ईशा ने अपने ससुराल के माहौल को लेकर बात करते हुए कहा था कि भारत तख्तानी से शादी के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल बदल गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ईशा देओल ने अपनी लाइफ को लेकर एक बुक भी लॉन्च की थी. उनकी बुक 'अम्मा मिया' में उन्होंने अपने लाइफ एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि आखिर कैसे शादी के बाद उनकी लाइफ ने पूरी तरह से टर्न ले लिया था.
साल 2020 में ईशा ने अपनी किताब अम्मा मिया को लॉन्च किया था. किताब में उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बताया है कि जब हम दोनों ने साल 2012 में शादी की थी तो अचानक मेरे जीवन में कई चीजें बदल गई थीं. ईशा ने बताया कि मेरी लाइफ में सबसे बड़ा बदलाव ये था कि मैं घर में शॉर्ट्स और टीशर्ट में नहीं घूम सकती थी. जैसा कि मैं शादी से पहले घर में रहती थी.
हालांकि ईशा ने तख्तानी परिवार के बारे में लिखा था कि उनके ससुराल में उनके साथ काफी अच्छा बर्ताव किया गया था. वहां सभी महिलाएं अपने पतियों के लंच के लिए घर में बने खाने के लंचबॉक्स तैयार करती थीं. लेकिन ईशा को कभी भी उनकी सास ने ऐसा करने के लिए दबाव नहीं डाला.
ईशा ने अपनी किताब में लिखा कि मेरे ससुराल में मुझे तीसरे बेटे की तरह से ट्रीट किया जाता था. यहां तक कि मुझे कभी भी किचन में जाकर काम करने के लिए फोर्स नहीं किया गया जैसे एक आम बहू को ससुराल में किया जाता है. यहां तक कि मेरी सास मुझे कहती थी कि मैं भारत और उनके भाई के बाद तीसरा बेटा ही हूं.
ईशा देओल ने अपने ससुराल के बारे में बताया कि मैं घर की बड़ी बहू थी तो मुझे बहुत प्यार भी मिला. हर कोई मेरे लिए फ्रूट्स, चॉकलेट ब्राउनीज और आईसक्रीम लेकर आता ही रहता था.
ईशा देओल और भारत तख्तानी की बात करें तो 2012 में शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कुछ दिनों तक डेट किया था. इस कपल ने कुछ ही दिनों पहले एक साझा बयान जारी करके अलग होने का ऐलान किया है. जिसके बाद से उनके फैन्स के बीच यही सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या गलत हुआ कि दोनों अलग हो रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -