एक्सप्लोरर
पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पता चलते ही बॉलीवुड की कईं हसीनाओं ने तोड़ी शादी, कईं ने हसबैंड पर लगा दी पाबंदी
Bollywood Actresses: हाल ही में ईशा देओल ने पति भरत के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पता चलने पर तलाक की अनाउंसमेंट की. वैसे इससे पहले भी कईं हसीनाएं पति के अफेयर का पता चलने पर शादी तोड़ चुकी हैं.

पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पता चलते ही कईं बॉलीवुड हसीनाओं ने तोड़ दी अपनी शादी
1/9

ईशा देओल ने हाल ही में भरत तख्तानी से अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया है.
2/9

ईशा ने अपनी 12 साल की शादी के बाद पति से तलाक की अनाउंसमेंट की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भरत तख्तानी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. इसी वजह से ईशा ने भरत संग अपनी शादी तोड़ दी है.
3/9

करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी काफी दर्दभरी रही थी.
4/9

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि करिश्मा ने भी अपने पति संजय कपूर के आशिक मिजाज रवैये की वजह से डिवोर्स ले लिया था.
5/9

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी एक्टर के अफेयर रूमर्स से परेशान हो गई थी. सुजैन ने ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के अफेयर की अफवाहों के बीच ही एक्टर संग अपनी शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया था.
6/9

अर्जुन रामपाल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पता चलने पर मेहर जेसिया ने भी एक्टर संग अपना रिश्ता खत्म कर दिया था.
7/9

जया बच्चन भी अपने पति अमिताभ बच्चन के रेखा संग लिंकअप रूमर्स से काफी परेशान हो गई थी. बाद में जया ने बिग बी की लगाम कसते हुए उन पर रेखा संग कभी काम ना करने की सख्त पाबंदी लगा दी थी.
8/9

शाहरुख खान के भी प्रियंका चोपड़ा संग अफेयर के खूब रूमर्स उड़े थे. उस दौरान पति के लिंकअप रूमर्स से परेशान होकर गौरी खान ने मोर्चा संभाल लिया था . मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाद में गौरी ने शाहरुख को प्रियंका संग कभी काम ना करने की सख्त हिदायत भी दी थी.
9/9

पूर्व इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने भी हाल ही में पति शोएब संग तलाक लिया है. सानिया भी शोएब की आशिक मिजाजी से परेशान हो गई थी. सानिया से शादीशुदा होते हुए भी शोएब का पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. शोएब और सना ने हाल ही में निकाह भी किया है.
Published at : 08 Feb 2024 09:42 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement