B-town से टीवी इंडस्ट्री तक के बड़े सितारे जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में पोस्टपोन की अपनी शादी
साल 2020 पूरी दुनिया के लिए बुरा वक्त लेकर आया था. उस साल में कोरोना की पहली लहर ने में लाखों लोगों ने अपनी जान गमवा दी थी. वहीं अब साल 2021 भी सभी के लिए बुरा साबित हुआ है. इस साल भी हमारे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसकी दूसरी लहर में हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है. देश में हालात इतने खराब हो गए है कि मरीजों को ना तो अस्पताल में बेड मिल रहे हैं और ना ही दवाईयां. इस महामारी में सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सितारों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है. कई सितारों ने इसकी वजह से कोर्ट मैरिज की है तो वहीं कईयों ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है. तो आज हम आपको उन्हीं जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल कोरोना के चलते शादी के बंधन में नहीं बंध पाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी – टीवी की फेमस एक्ट्रेस सायंतनी घोष भी अनुग्रह तिवारी से इसी साल शादी कर रही थी लेकिन अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, मेरे मम्मी-पापा कोलकाता में रहते हैं और ये बहुत जरूरी है कि जब हम शादी करेंगे, तब वो बिना किसी परेशानी के सफ कर सके. उन्होंने बताया कि, पिछले साल भी हम शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह नहीं की. वहीं मेरे साथ मेरे भाई की शादी भी साल 2020 के नवंबर में होनी थी लेकिन उसे भी हमने अभी जून 2021 तक के लिए टाल दिया है.
वैशाली ठक्कर और डॉ अभिनंदन सिंह हुंडल - टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर भी पिछले साल डॉ अभिनंदन सिंह हुंडल से शादी करने वाली थी. लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. वहीं दोनों ने इसी साल 27 अप्रैल को सगाई की थी. और जल्द शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने फिर इनकी शादी में रूकावट डाल दी. बता दें कि दोनों एक इंडियन मेट्रोमोनियल साइट पर मिले थे. और अभिनंदन पेशे से एक सर्जन हैं. फिलहाल दोनों ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है.
अक्षय खरोदिया और दिव्या – टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ फेम अक्षय खरोदिया भी अपने 8 साल पुराने रिश्ते को इस साल शादी में बदलने वाले थे. लेकिन अब उन्होंने बताया कि, हमने इसी साल 14 मई को शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना के चलते अभी हमने इसे पोस्टपोन कर दिया है. उन्होंने कहा कि, देश में हालात देखकर और हमारे दोनों परिवारों की हेल्थ को भी देखते हुए हमने अभी शादी कैंसिल कर दी है. साथ ही हम सब मिलकर अपने देश के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं और आशा है कि सभी इन हालातों से लड़ सके. और ये परेशानी जल्द खत्म हो जाए.
ऋचा चड्ढा और अली फजल - बॉलीवुड के फेमस और मोस्ट लविंग कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा भी इसी साल शादी करने जा रहे थे लेकिन फिर ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया कि, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. और ऐसे में हम शादी करके किसी की भी जान खतरे में नहीं डाल सकते. इसलिए इस साल भी हम शादी नहीं करेंगे. बता दें कि ऋचा और अली फजल पहली बार साल 2012 में आई फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे. पहले दोनों में दोस्ती हुई. और फिर ये प्यार में बदल गई.
राहुल वैद्य और दिशा परमार – बॉलीवुड के फेमस सिंगर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल वैद्या इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि राहुल वैद्य और उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस दिशा परमार पिछले कई दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. राहुल ने दिशा से अपने प्यार का इजहार बिग बॉस के घर में ही किया था. और दिशा ने भी उन्हें वहीं जाकर हां बोला था. इसके बाद से इनकी शादी की चर्चाएं तेज हो गई. दोनों की फैमिली ने बताया था कि ये जून में शादी करेंगे. लेकिन अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इन्होंने अपनी शादी को पोस्टपोन करने का फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -