'एक दम फेक लोग..' जब पिता की मौत पर 'शोक' जताने आए लोगों पर कॉमेडी करने लगे थे Farah Khan-साजिद खान
फराह खान और साजिद खान का इंडस्ट्री में बहुत कठिन स्ट्रगल रहा है. दोनों भाई बहनों ने ऐसा वक्त साथ में देखा है जब घर के मेन डोर के लॉक को ठीक कराने तक के पैसे भी नहीं थे, उस वक्त उनकी मां ने एक बड़े से पत्थर को द्वार पर लगा कर घर की सुरक्षा की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफराह और साजिद की लाइफ में इससे भी बुरा वो वक्त रहा जब उनके पिता की मौत हुई, उस वक्त उनके पास सिर्फ तीस रुपए थे. पिता के अंतिम संस्कार तक के लिए पैसे नहीं थे. वहीं फराह ने बताया था कि वे फेक लोगों से घिरे हुए थे. आलम ये था कि फराह और साजिद उस दुखद घड़ी में एक दूसरे के साथ डार्क कॉमेडी कर रहे थे लोगों पर तंज भरे जोक कस रहे थे.
मनीष पॉल को दिए इंटरव्यू में फराह ने बताया-5 साल की उम्र तक उन्होंने फेम वाली लाइफ देखी थी. इंडस्ट्री में फराह के पिता ने ही पहली इंपाला गाड़ी खरीदी थी. उस वक्त उनका अच्छा औधा था. पर फिर अचानक सब कुछ खराब हो गया. मेरे डैडी ने एक फिल्म बनाई थी. ऐसा भी होता है. वो फाइडे को रिलीज हुई और संडे को हम गरीब हो गए.'
फराह ने बताया- 'जब मेरे पिता की मौत हुई तो उनकी जेब से बस 30 रुपए निकले थे. हमें लोगों से मांग मांग कर पैसे इकट्ठे करने पड़े थे ताकि डैडी का फ्यूनरल हो सके.'
सलमान खान के शो पर भी साजिद ने ये बात बताई थी कि सलमान खान ने उस वक्त उनके पिता के अंतिम संस्कार के लिए पैसे दिए थे.
फराह ने बताया कि पिता की मौक के बाद जब लोग उनके घर अफसोस के लिए आते थे तो वे दोनों मिलकर लोगों को देखते थे और उनपर जोक क्रैक किया करते थे. फराह ने बताया- हम उस वक्त डार्क कॉमेडी करने लगे, इसी ने हमें सेव किया'
'लोग आते थे टोटल फेक हम उन्हें देख कर हंसते थे और उनपर कॉमेडी करते थे. जो लोग आते थे उनके दिमाग में तो ताश के पत्ते खेलना है ये चल रहा होता था.'
फराह के पिता ताश खेलते थे, मौत से एक रात पहले भी वे ताश खेल रहे थे. इसके बाद उनकी जेब में वो 30 रुपए ही रह गए थे. फराह और साजिद ने उस वक्त खुद को बहुत धैर्य के साथ संभाला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -