एक्सप्लोरर
बॉलीवुड का सुपरफ्लॉप एक्टर, 12 साल में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं 19 फिल्में, पूरे करियर में दी सिर्फ 1 हिट, पहचाना क्या?
India's biggest flop actor: बॉलीवुड में हर एक्टर की किस्मत नहीं चमकती है. आज हम आपको एक ऐसे स्टार किड के बारे में बताते हैं, जिसने अपने 12 साल के करियर में ज्यादातर फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में दी हैं.
![India's biggest flop actor: बॉलीवुड में हर एक्टर की किस्मत नहीं चमकती है. आज हम आपको एक ऐसे स्टार किड के बारे में बताते हैं, जिसने अपने 12 साल के करियर में ज्यादातर फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में दी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/57bb0cbb0da47a37e6c75af1f9c57fb91702812283534646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
13 साल बाद कमबैक कर रहा ये एक्टर
1/7
![एंटरटेनेमंट इंडस्ट्री का फंडा साफ है. अगर एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रही हैं तो वह हिट है और अगर नहीं चल रही है तो फ्लॉप. ऐसे ही एक एक्टर पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया है जिनका नाम है 'फरदीन खान.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488002b5b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंटरटेनेमंट इंडस्ट्री का फंडा साफ है. अगर एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रही हैं तो वह हिट है और अगर नहीं चल रही है तो फ्लॉप. ऐसे ही एक एक्टर पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया है जिनका नाम है 'फरदीन खान.
2/7
![फरदीन खान किसी जमाने में बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार रह चुके फिरोज खान के बेटे हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश फरदीन अपने पिता के स्टारडम को नहीं भुना सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8017c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरदीन खान किसी जमाने में बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार रह चुके फिरोज खान के बेटे हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश फरदीन अपने पिता के स्टारडम को नहीं भुना सके.
3/7
![फिरोज खान ने बेटे फरदीन खान को साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इसमें फरदीन के साथ सेलिना जेटली की जोड़ी नजर आई थी. हालांकि, ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd93a63d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिरोज खान ने बेटे फरदीन खान को साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इसमें फरदीन के साथ सेलिना जेटली की जोड़ी नजर आई थी. हालांकि, ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
4/7
![इसके बाद फरदीन खान ने अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. उनकी बैक-टू-बैक 15 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. उनका करियर लगभग डूबने की कगार पर पहुंच गया था. तभी 'हे बेबी' फिल्म मिल गई. हालांकि, इसमें सारी लाइमलाइट अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लूट ली थी. 2007 में रिलीज हुई ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/032b2cc936860b03048302d991c3498f3967d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद फरदीन खान ने अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. उनकी बैक-टू-बैक 15 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. उनका करियर लगभग डूबने की कगार पर पहुंच गया था. तभी 'हे बेबी' फिल्म मिल गई. हालांकि, इसमें सारी लाइमलाइट अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लूट ली थी. 2007 में रिलीज हुई ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
5/7
!['हे बेबी' फरदीन खान के करियर में इकलौती हिट फिल्म है. इसके बाद एक्टर की तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें 'डार्लिंग', 'जय वीरू' और 'लाइफ पार्टनर' शामिल हैं. लेकिन ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/18e2999891374a475d0687ca9f989d8354d13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'हे बेबी' फरदीन खान के करियर में इकलौती हिट फिल्म है. इसके बाद एक्टर की तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें 'डार्लिंग', 'जय वीरू' और 'लाइफ पार्टनर' शामिल हैं. लेकिन ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं.
6/7
![फरदीन खान आखिरी बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे. इसमें उनके साथ सुष्मिता सेन की जोड़ी नजर आई थी. 2010 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद फरदीन खान 13 साल तक सिल्वरस्क्रीन से दूर रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566050a0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरदीन खान आखिरी बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे. इसमें उनके साथ सुष्मिता सेन की जोड़ी नजर आई थी. 2010 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद फरदीन खान 13 साल तक सिल्वरस्क्रीन से दूर रहे.
7/7
![49 साल के फरदीन खान अब बहुत जल्द थ्रिलर फिल्म 'विस्फोट' में नजर आएंगे. वह इस फिल्म से बॉलीवुड में 13 साल बाद कमबैक कर रहे हैं. रितेश देशमुख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये Venezuelan फिल्म 'रॉक पेपर सिज़र्स' का हिंदी रीमेक है. इसे कूकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15a0cc1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
49 साल के फरदीन खान अब बहुत जल्द थ्रिलर फिल्म 'विस्फोट' में नजर आएंगे. वह इस फिल्म से बॉलीवुड में 13 साल बाद कमबैक कर रहे हैं. रितेश देशमुख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये Venezuelan फिल्म 'रॉक पेपर सिज़र्स' का हिंदी रीमेक है. इसे कूकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं.
Published at : 17 Dec 2023 05:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)