19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर

फिल्म प्रोड्यूसर का बेटा होने के बावजूद ये एक्टर बॉलीवुड में सक्सेसफुल करियर नहीं बना सका. 12 सालों के फिल्मी करियर में इस स्टारकिड ने 21 फिल्मों में काम किया लेकिन जब कामयाबी के रास्ते बंद नजर आए तो एक्टिंग छोड़ गुमनाम हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान हैं. फरदीन खान ने साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं.

इसके बाद फरदीन ने 'जंगल', 'हम हो गए आपके', 'प्यार तूने क्या किया', 'खुशी', 'भूत', 'देव', 'प्यारे मोहन' जैसी कुल 21 फिल्मों में काम किया. इनमें से सिर्फ 'हे बेबी' वो फिल्म थी जो हिट रही और 'ऑल द बेस्ट' सेमी-हिट रही. बाकी 19 फिल्में पर्दे पर बुरी तरह पिट गईं.
फ्लॉप करियर देख फरदीन खान ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. आखिरी बार वे साल 2010 की फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे.
प्रोफेशनल लाइफ में मुश्किलें झेल रहे फरदीन के लिए पर्सनल लाइफ भी आसान नहीं रही.साल 2009 में एक्टर के पिता फिरोज खान की निधन हो गया. फरदीन पर दुखों का पहाड़ तो तब टूटा जब 6 महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी पत्नी नताशा का मिसकैरेज हो गया और कपल ने अपने जुड़वा बच्चों को खो दिया.
अब फरदीन 14 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. वे संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' से कमबैक के लिए तैयार हैं. सीरीज से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें वे वली मोहम्मद के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. 'हीरामंडी' 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
इसके अलावा फरदीन खान के पास अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' भी पाइपलाइन में है जो साल 2025 में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -