Fardeen Khan Transformation: फरदीन खान का ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग, दिखाई डेशिंग लुक की झलक
फरदीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डब्बू रतनानी द्वारा किए गए अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें फरदीन काफी हॉट लुक में नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसमें फरदीन खान अपने बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, एब्स और शानदार लुक दिखाते नजर आ रहे हैं. कड़ी मेहनत के बाद फरदीन ने अपने वजन को कम तो किया ही साथ ही अपने स्टनिंग लुक से सभी को हैरान कर दिया है.
फरदीन खान की लेटेस्ट पिक्चर्स ने फैन को उनकी FIDA और अन्य फिल्मों को याद करते हुए उनके दिनों की याद दिला दी. इन पिक्चर्स को देख यकीन कर पाना मु्श्किल है कि फरदीन 49 साल के हो चुके हैं.
फैंस फरदीन खान की वापसी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'इसे कहते हैं वापसी!' दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड कॉलिंग...वंस अगेन.'
जैसे ही फरदीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की पिक्चर्स शेयर कीं उनके फैंस उनपर प्यार बरसाने लगे. जिसके बाद फरदीन ने सभी को धन्यवाद दिया.
जैसे ही एक्टर की पिक्चर्स वायरल हुईं फरदीन खान के फैंस उनकी बड़े पर्दे पर वापसी के लिए एक्साइटेड हो गए.
खबरों की मानें तो फरदीन विस्फोट नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके नो एंट्री के सीक्वल एंट्री 2 में काम करने की भी खबरें हैं.
खबरों के अनुसार फरदीन संजय लीला भंसाली की हिस्टोरिक वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी दिखाई देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -