Navratri 2021: नवरात्रि में बॉलीवुड सेलेब्स के लुक से लें आइडिया, व्रत में हर दिन पहने अलग-अलग रंग के कपड़े, जानिए नौ दिनों का रंग
नवरात्र कल से शुरू हो जाएंगे. इन नौ दिनों में इन रंगों के कपड़े पहनें जिससे अलग ही स्टाइल स्टेमेंट भी बने और जो पूजा के लिए भी शुभ हों. बॉलीवुड सेलिब्रेटीज से ड्रेस आइडियाज लेकर आप भी इस नवरात्र में खास दिख सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुवार को नवरात्र का पहला दिन है यानी प्रतिपदा. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें.
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रंह्चारिणी की पूजा होती है. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. ge 2
iनवरात्र के तीसरे दिन ग्रे या इससे मिलता-जुलता कोई रंग पहनना शुभ माना गया है इस बार.
चौथे दिन चुनें महरून रंग ये स्नेह का प्रतीक है और पूजा के माहौल में खूब फबता भी है.
नवरात्र के पांचवे दिन सफेद रंग चुन सकते हैं. शांति का ये रंग हमेशा फैशन में रहता है और खूबसूरती बढ़ाता है.
शक्ति के प्रतीक लाल रंग को पहने छटवें दिन. ये हेल्थ और प्रॉसपेरिटी का सूचक है.
सप्तमी के दिन नीले रंग को चुनना अच्छा माना गया है. यह रंग समृद्धी दर्शाता है.
अष्टमी के दिन चुनें गुलाबी रंग. ये रंग प्यार और दया का प्रतीक है और किसी पर भी जंचता है. इसी तरह नवमी के दिन लाल या पीला रंग चुन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -