एक्सप्लोरर
Fatima Sana Shaikh को है मिर्गी की बीमारी, दौरा आने पर सुंघाया जाता था बदबूदार जूता, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Fatima Sana Shaikh Epilepsy: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख मिर्गी की बीमारी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है.
![Fatima Sana Shaikh Epilepsy: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख मिर्गी की बीमारी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/2d51310190cd481926eb9f5502a1bd161668418326794454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फातिमा सना शेख को है मिर्गी की बीमारी
1/8
![फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को मिर्गी की बीमारी है. वह मेडिकेशन और एक्सरसाइज के जरिए इस बीमारी से डील कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/be10a7cab54de3b65ef023270be6bd4d3caeb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को मिर्गी की बीमारी है. वह मेडिकेशन और एक्सरसाइज के जरिए इस बीमारी से डील कर रही हैं.
2/8
![इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन में फातिमा ने फैंस के साथ अपनी बीमारी से जुड़ी बातचीत की. एक फैन ने कहा कि, मिर्गी के पेशंट को बदबूदार जूता सुंघाया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/38e8ea016b8048db3949617aa58f62b8f91e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन में फातिमा ने फैंस के साथ अपनी बीमारी से जुड़ी बातचीत की. एक फैन ने कहा कि, मिर्गी के पेशंट को बदबूदार जूता सुंघाया जाता है.
3/8
![फातिमा ने फैन की इस बात को मिथक बताया. उन्होंने लिखा, “यह एक मिथक है. प्लीज ऐसा मत करना. दौरे से बाहर आना पहले से ही दर्दनाक है. आखिरी चीज ये है कि, जब आप होश में आते हैं को आपको एक बदबूदार जूता देखना पड़ता है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/b6d052cd01673011f030247afc017e9a8ed7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फातिमा ने फैन की इस बात को मिथक बताया. उन्होंने लिखा, “यह एक मिथक है. प्लीज ऐसा मत करना. दौरे से बाहर आना पहले से ही दर्दनाक है. आखिरी चीज ये है कि, जब आप होश में आते हैं को आपको एक बदबूदार जूता देखना पड़ता है.”
4/8
![फातिमा सना ने बताया कि, उन्हें भी बदबूदार जूता सुंघाया जाता था. एक्ट्रेस ने कहा, “हाहाहा! लोगों ने मेरे साथ भी ऐसा किया. भयानक था.” इसके साथ उन्होंने उल्टी की इमोजी भी शेयर की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/844354d72f4a7744d88838aaab1340c52259d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फातिमा सना ने बताया कि, उन्हें भी बदबूदार जूता सुंघाया जाता था. एक्ट्रेस ने कहा, “हाहाहा! लोगों ने मेरे साथ भी ऐसा किया. भयानक था.” इसके साथ उन्होंने उल्टी की इमोजी भी शेयर की.
5/8
![फातिमा सना ने अपने फैंस को डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहा. उन्होंने ये भी बताया कि, वह वर्क आउट के जरिए इस बीमारी से निजात पाने में लगी हैं. फिलहाल, वह अच्छा महसूस कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/7d62839596c97c145d091b39be762e1e98a40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फातिमा सना ने अपने फैंस को डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहा. उन्होंने ये भी बताया कि, वह वर्क आउट के जरिए इस बीमारी से निजात पाने में लगी हैं. फिलहाल, वह अच्छा महसूस कर रही हैं.
6/8
![‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर फातिमा सना ने फैंस के साथ साझा किया कि, ये उनके करियर पर कैसे प्रभाव डालता है. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी रफ्तार धीमी कर ली है, लेकिन मैं सबकुछ कर सकती हूं कुछ कठिन दिन होते हैं, जो मुझे धीमा कर देते हैं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/475808a2f32bf7ff10b44d37f4f56e78e7f4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर फातिमा सना ने फैंस के साथ साझा किया कि, ये उनके करियर पर कैसे प्रभाव डालता है. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी रफ्तार धीमी कर ली है, लेकिन मैं सबकुछ कर सकती हूं कुछ कठिन दिन होते हैं, जो मुझे धीमा कर देते हैं.”
7/8
![फातिमा को इस बात की खुशी है कि, वह अभी तक उन लोगों के साथ काम कर चुकी हैं, जिनके साथ काम करने के लिए वह बेताब हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे उन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ काम करने के लिए मैं मरी जा रही थी. ”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/0ffef6c96f0d6343b70ad85d0f25e1b96d40d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फातिमा को इस बात की खुशी है कि, वह अभी तक उन लोगों के साथ काम कर चुकी हैं, जिनके साथ काम करने के लिए वह बेताब हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे उन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ काम करने के लिए मैं मरी जा रही थी. ”
8/8
![फिलहाल, इस बीमारी से फातिमा का एक्टिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है. एक्ट्रेस का कहना है कि, ये उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने अपने पेट डॉग बिजली को अपना थेरेपी बताया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/32de4632320ee418f4e17cabf1175d49ba9c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल, इस बीमारी से फातिमा का एक्टिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है. एक्ट्रेस का कहना है कि, ये उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने अपने पेट डॉग बिजली को अपना थेरेपी बताया.
Published at : 14 Nov 2022 03:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)