February Theatrical Release: फरवरी के महीने में मिलेगी एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज , 'लवयापा' से 'छावा' तक थिएटर में गर्दा उड़ाएंगी ये फिल्में

‘लवयापा’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये मूवी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘लवयापा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर ने लीड रोल प्ले किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
‘लवयापा’ एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. लेकिन जब लड़की के पिता एक दिन के लिए दोनों के सामने अपने-अपने मोबाइल एक्सचेंज करने का चैलेंज देते हैं तो उनकी लाइफ में भूचाल आ जाता है.

कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित बदमाश रविकुमार एक एक्शन-म्यूजिकल फिल्म है. य़े भी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस एक्साइटिंग फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी और सनी लियोन ने अहम रोल प्ले किया है.
एक्सपोज़ फ्रैंचाइज़ी हिमेश रेशमिया के आइकॉनिक कैरेक्टर रवि कुमार के साथ अगले लेवल पर चले गए हैं. इस एक्साइटिंग एक्शन फिल्म में उनका मुकाबला 10 विलेन से होता है.
छावा इसी नाम के मराठी नॉवेल पर बेस्ड एक हिस्टोरिकल ड्रामा है. ये फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित है और ये सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होगी.
छावा में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है.
यह फिल्म 17वीं सदी के मराठा साम्राज्य पर आधारित है और छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाती है. फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है.
मेरे हस्बैंड की बीवी मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और यह 21 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने लीड रोल प्ले किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -