एक्सप्लोरर
बीवी-बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग खुलेआम लिव-इन में रहता था ये स्टार, दर्द में तड़पकर हुई थी मौत
Feroz Khan Death Anniversary: बॉलीवुड सितारों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार स्टार्स के शादीशुदा होते हुए अफेयर होने की खबरें सामने आई हैं.
![Feroz Khan Death Anniversary: बॉलीवुड सितारों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार स्टार्स के शादीशुदा होते हुए अफेयर होने की खबरें सामने आई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/d40c7370bfe7c1265496596b0e8655b71713964099717646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के इतिहास में एक एक्टर ऐसा रहा है जिसने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों के पिता होने के बावजूद इस एक्टर ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया.
1/7
![ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि 1960 में रिलीज हुई फिल्म दीदी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिरोज खान ने 'रिपोर्टर राजू','सुहागन','ऊंचे लोग', 'आरजू', 'औरत', आदमी और इंसान','मेला','खोटे सिक्के' और धर्मात्मा जैसी फिल्मों में काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/42a10f4db85d85ddeaf438d28321ad279693b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि 1960 में रिलीज हुई फिल्म दीदी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिरोज खान ने 'रिपोर्टर राजू','सुहागन','ऊंचे लोग', 'आरजू', 'औरत', आदमी और इंसान','मेला','खोटे सिक्के' और धर्मात्मा जैसी फिल्मों में काम किया.
2/7
![प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा फिरोज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने 5 साल तक सुंदरी को डेट किया और फिर 1965 में उनसे शादी कर ली. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे लैला खान और फरदीन खान हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/207ecb351d17bce4123ea4f802f6fba39c88c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा फिरोज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने 5 साल तक सुंदरी को डेट किया और फिर 1965 में उनसे शादी कर ली. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे लैला खान और फरदीन खान हुए.
3/7
![शादी के कुछ साल बाद फिरोज खान का दिल एक एयर होस्टेस के लिए बेकरार हो उठा. फिरोज की मुलाकात एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से हुई. जब सुंदरी को इस बात का पता चला तो उन्होंने फिरोज खान से बगावत की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/bb92e422ab1381ff2fa3a47895e2f3fad1334.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के कुछ साल बाद फिरोज खान का दिल एक एयर होस्टेस के लिए बेकरार हो उठा. फिरोज की मुलाकात एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से हुई. जब सुंदरी को इस बात का पता चला तो उन्होंने फिरोज खान से बगावत की.
4/7
![सुंदरी की बगावत का फिरोज पर कोई असर ना हुआ. बल्कि ज्योतिका के लिए उन्होंने सुंदरी और अपने बच्चों को छोड़ दिया और ज्योतिका के साथ लिव-इन में रहने लगे. फिरोज खान 10 साल तक ज्योतिका के साथ बिना शादी किए लिव-इन में रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/108279fd5288c451efb1fa2b91e28f0dad1f9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुंदरी की बगावत का फिरोज पर कोई असर ना हुआ. बल्कि ज्योतिका के लिए उन्होंने सुंदरी और अपने बच्चों को छोड़ दिया और ज्योतिका के साथ लिव-इन में रहने लगे. फिरोज खान 10 साल तक ज्योतिका के साथ बिना शादी किए लिव-इन में रहे.
5/7
![ज्योतिका ने कई बार फिरोज से शादी करने के लिए कहा लेकिन एक्टर ने हर बार बात टाल दी. जिसके बाद ज्योतिका ने फिरोज से रास्ते अलग करने का फैसला लिया और लंदन चली गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/8e2635b7cb53e96b2691a6ee75b43066ea305.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिका ने कई बार फिरोज से शादी करने के लिए कहा लेकिन एक्टर ने हर बार बात टाल दी. जिसके बाद ज्योतिका ने फिरोज से रास्ते अलग करने का फैसला लिया और लंदन चली गईं.
6/7
![ज्योतिका का साथ छूट जाने के बाद फिरोज खान अपने पत्नी और बच्चों के पास लौट आए. हालांकि उनकी फैमिली ने उन्हें नहीं अपनाया और सुंदरी ने तलाक लेकर उनसे अपनी राहें जुदा कर लीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/7285bb9401a326e07f994802e0f819602886d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिका का साथ छूट जाने के बाद फिरोज खान अपने पत्नी और बच्चों के पास लौट आए. हालांकि उनकी फैमिली ने उन्हें नहीं अपनाया और सुंदरी ने तलाक लेकर उनसे अपनी राहें जुदा कर लीं.
7/7
![फिरोज खान आखिरी बार साल 2007 में अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वेलकम' में दिखाई दिए थे. इसके दो साल बाद कैंसर से जूझते-जूझते 27 अप्रैल, 2009 को उनका निधन हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/23310a92f3e95222631c056590df3a582ce33.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिरोज खान आखिरी बार साल 2007 में अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वेलकम' में दिखाई दिए थे. इसके दो साल बाद कैंसर से जूझते-जूझते 27 अप्रैल, 2009 को उनका निधन हो गया.
Published at : 25 Apr 2024 06:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)