एक्सप्लोरर
इंजीनियर Rishabh Sawhney कैसे बने Fighter के खूंखार विलेन? एक्टर ने शेयर की स्ट्रगलिंग स्टोरी
Rishabh Sawhney on Fighter: फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. फिल्म में खूंखार विलेन के तौर पर ऋषभ साहनी नजर आए जो रियल लाइफ में एक इंजीनियर हैं और उन्होंने खुद पर काफी काम किया.
![Rishabh Sawhney on Fighter: फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. फिल्म में खूंखार विलेन के तौर पर ऋषभ साहनी नजर आए जो रियल लाइफ में एक इंजीनियर हैं और उन्होंने खुद पर काफी काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/f5c781c6063f44a1dfecd4ff5e65273a1708349846786950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के तमाम खूंखार विलेन में अब ऋषभ साहनी का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने फिल्म फाइटर में जबरदस्त रोल प्ले किया है जिनकी फिटनेस के लोग दीवाने हो रहे.
1/7
![25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर जैसे कलाकार नजर आए लेकिन खूंखार विलेन ऋषभ साहनी का जिक्र कम हुआ.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर जैसे कलाकार नजर आए लेकिन खूंखार विलेन ऋषभ साहनी का जिक्र कम हुआ.
2/7
![ऋषभ साहनी का बॉलीवुड में पहला बड़ा मौका था जिसे करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. ऋषभ इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/4668dc738dd6e2348cd6a9c1f7e728deb6dfd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋषभ साहनी का बॉलीवुड में पहला बड़ा मौका था जिसे करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. ऋषभ इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया.
3/7
![फिल्म फाइटर में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और उनकी परफेक्ट बॉडी ने ऋतिक रोशन की पर्सनैलिटी को टक्कर दी. फिल्म के फाइटिंग सीन में आप ऋतिक और ऋषभ के बीच की टक्कर देख सकेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/00dda079ffdc4b84b147203eaaca44dea933a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म फाइटर में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और उनकी परफेक्ट बॉडी ने ऋतिक रोशन की पर्सनैलिटी को टक्कर दी. फिल्म के फाइटिंग सीन में आप ऋतिक और ऋषभ के बीच की टक्कर देख सकेंगे.
4/7
![25 जून 1998 को जन्में ऋषभ साहनी ने इंजीनियरिंग की है और उसके बाद अपनी बॉडी पर उन्होंने खूब ध्यान दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष की कहानी बताई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/83b51164bef3abf1129391fa3688451d4dcfd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
25 जून 1998 को जन्में ऋषभ साहनी ने इंजीनियरिंग की है और उसके बाद अपनी बॉडी पर उन्होंने खूब ध्यान दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष की कहानी बताई है.
5/7
![अपनी जर्नी के बारे में ऋषभ ने बताया, 'अगर मेरी जर्नी देखें तो पहले इंजीनियरिंग की, फिर काफी स्लिम हुआ, फिर वर्कआउट जोन रहा, बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन में गया, फिर एक्टिंग में हाथ आजमाने की काफी कोशिश भी की. मॉडलिंग से सीधे बड़ा ब्रेक फिल्म फाइटर में मिल गया.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/a38b80dd6bea4c3b7d6c7739d12941241c9c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी जर्नी के बारे में ऋषभ ने बताया, 'अगर मेरी जर्नी देखें तो पहले इंजीनियरिंग की, फिर काफी स्लिम हुआ, फिर वर्कआउट जोन रहा, बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन में गया, फिर एक्टिंग में हाथ आजमाने की काफी कोशिश भी की. मॉडलिंग से सीधे बड़ा ब्रेक फिल्म फाइटर में मिल गया.'
6/7
![ऋषभ ने आगे कहा, 'मैंने बहुत मेहनत की, हार्ड टाइम देखा, उस समय मैं अपने दोस्तों से बात करता था, अपनी परेशानी उन्हें बताता था. मैंने स्ट्रगलिंग पीरियड में काफी डाउन देखा है, परेशानी देखी है लेकिन आखिर में जब ये मौका मिला तो आज सबकुछ अच्छा है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/340d44bde8e156b656c9f6e107a12a5c1d52b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋषभ ने आगे कहा, 'मैंने बहुत मेहनत की, हार्ड टाइम देखा, उस समय मैं अपने दोस्तों से बात करता था, अपनी परेशानी उन्हें बताता था. मैंने स्ट्रगलिंग पीरियड में काफी डाउन देखा है, परेशानी देखी है लेकिन आखिर में जब ये मौका मिला तो आज सबकुछ अच्छा है.'
7/7
![25 वर्षीय ऋषभ साहनी एक मिडिल क्लास फैमिली से आए हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में काफी मेहनत की. सिद्धार्थ आनंद ने अपनी बिग बजट फिल्म फाइटर में मेन विलेन का रोल दिया. ऋषभ ने भी अपने करियर के साथ पूरा न्याय किया और उनके खूंखार रूप को देखकर लोगों ने तारीफ भी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/fa5860d7d5e6ac07bfeda9aba741aafe4b4cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
25 वर्षीय ऋषभ साहनी एक मिडिल क्लास फैमिली से आए हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में काफी मेहनत की. सिद्धार्थ आनंद ने अपनी बिग बजट फिल्म फाइटर में मेन विलेन का रोल दिया. ऋषभ ने भी अपने करियर के साथ पूरा न्याय किया और उनके खूंखार रूप को देखकर लोगों ने तारीफ भी की.
Published at : 19 Feb 2024 07:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion