अवॉर्ड फंक्शन में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे सेलेब्स, Kareena ने सिल्वर साड़ी में तो Ananya ने शोल्डर लेस गाउन में लूटी महफिल
करीना कपूर खान अवॉर्ड नाइट के लिए सब्यसाची की सिल्वर साडी पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने साड़ी को बेज स्कूप-नेक, बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, था.जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. करीना ने अपनी एसेसरीज को मिनिमल रखा था और डायमंड की स्टड बालियों की एक पेयर और अपनी उंगली पर एक स्टेटमेंट रिंग के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था. करीना इस लुक में गजब ढा रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनन्या पांडे ने अवॉर्ड नाइट के लिए एक ऑफ-शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले सिल्वर शिमर डिटेलिंग वाला गाउन कैरी किया था. कॉल मी बे एक्ट्रेस फिगर-हगिंग बॉडीकॉन फिट गाउन में महफिल लूटती हुई नजर आईं.
बोल्ड पावर शोल्डर और टाई-ऑन डिटेलिंग के साथ ब्लैक टॉप में सोनाक्षी सिन्हा काफी जंच रही थी. उन्होंने इसे मैचिंग पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर किया था इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
इवेंट में फरदीन खान काफी डैपर लुक में पहुंचे थे. हीरामंडी एक्टर ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक पेंट पेयर की थी. एक्टर ने रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं.
इवेंट में डेजी शाह ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था.
हीरामंडी में ताजदार का किरदार निभाकर फेमस हुए ताहा शाह बादुशा भी अवॉर्ड नाइट के लिए डैपर लुक में पहुंचे थे. ताहा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग पैंट और शूज पेयर किए थे.
इवेंट में विजय वर्मा ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप वालेर पैंटसूट के साथ ब्लैक शर्ट और पिंक प्रिंटेड टाई में पहुंचे थे. डार्लिंग्स एक्टर इस लुक में काफी अट्रैक्टिल लग रहे हैं. उनके जेल्ड हेयर्स और क्लीन-शेव लुक ने डैपर लुक को और शानदार बना दिया था.
स्त्री 2 एक्टर अभिषेक बनर्जी अवॉर्ड फंक्शन में ऑल व्हाइट लुक में पहुंचे थे और वे काफी डैशिंग लग रहे थे.
करिश्मा तन्ना भी इवेंट में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. करिश्मा ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी थी जो वेस्ट लाइन पर ट्रांसपेरेंट थी. एक्ट्रेस के आउटफिट में थाई हाई स्लिट उनके स्टाइल को और ज्यादा ग्लैम बना रही थी.
जिगरा एक्टर वेदांग रैना इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे थे. वेदांग काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे.
हीरांडी एक्ट्रेस संजीदा शेख भी इवेंट में वन शोल्डर शिमरी क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
मिनाक्षी शेषाद्री भी इवेंट में गोल्डन साड़ी में जलवा बिखेरती नजर आईं.
दिव्या दत्ता अवॉर्ड फंक्शन में ब्लैक साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पेयर कर पहुंची थीं. एक्ट्रेस काफी शानदार लग रही थीं.
इवेंट में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी ब्लैक ब्लेजर के साथ ब्लैक पैंट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे.
हीरामंडी की मल्लिकाजान यानी मनीषा कोइराला भी अवॉर्ड फंक्शन में काफी खूबसूरत लुक में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने गोल्डन डिटेलिंग के साथ लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता, पलाज़ो पैंट और एक ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -