'फ्राइ़डे पापा की फिल्म हुई फ्लॉप और संडे हम गरीब हो गए'...बॉलीवुड की इस दिग्गज का छलका दर्द
एक डांसर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखने वाली फराह खान आज ना सिर्फ एक फेमस कोरियोग्राफर हैं. बल्कि वो एक सफल फिल्ममेकर भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फराह ने इस सफलता के लिए कई सालों तक संघर्ष किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात का खुलासा खुद फराह ने ही भारती सिंह के शो पर किया. इस शो में उन्होंने अपनी जिंदगी की कई अनसुनी बातें सबके साथ शेयर की. जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया.
बहुत कम लोग जानते हैं कि फराह के कामरान खान बॉलीवुड में एक स्टंटमैन थे. फिर बाद में वो फिल्में भी प्रोड्यूस करने लगे थे. तब फराह और उनकी फैमिली की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी. लेकिन फिर अचानक उनकी लाइफ में भूचाल आया और सबकुछ बदल गया.
इसपर बात करते हुए फराह ने कहा कि, जब मैं छोटी थी हमारी लाइफ काफी अच्छी चल रही थी. लेकिन जब हमारे घर में साजिद का जन्म हुआ तो सबकुछ बदल गया. फराह ने मजाक करते हुए कहा कि हमारे दुखों का ठिकरा में साजिद के सिर फर फोडूंगी..
फराह खान ने बताया कि, “उस वक्त ऐसा हुआ था कि मेरे पापा ने एक फिल्म बनाई थी. जो शुक्रवार को रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई और संडे तक हम गरीब हो गए. क्योंकि उस वक्त सब लोग फिल्में अपने पैसे लगाकर बनाते थे और उस फिल्म के लिए पापा ने घर भी गिरवी रख दिया.”
फराह ने कहा कि, “तब हमारे हालात ऐसे थे कि मेरी मां को अपने गहने भी बेचने पड़े थे. साथ ही हमारे तीन घर होते थे वो सभी बिक गए और हमें एक छोटे से घर में रहना पड़ा था.”
इस दौरान फराह ने ये भी कहा कि, “अक्सर हमें ये सुनने को मिलता कि अरे आप तो इंडस्ट्री से हो, इनसाइडर हो तो आपके लिए सब आसान होगा. लेकिन ऐसा नहीं होता, हमारे लिए ये और भी ज्यादा मुश्किल होता है.क्योंकि हम सफलता देख चुके होते.”
फराह के पिता कामरान अपनी असफलता को सहन नहीं कर पाए और बहुत शराब पीने लगे थे. इसकी वजह से एक दिन उनका लिवर फट गया और उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिवार का गुजारा चलाने के लिए फराह ने काम करना शुरू किया था. फराह खान को कोरियोग्राफर के तौर पर पहचान फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -