'कश्मीर फाइल्स' से पहले इन फिल्मों में दिखी कश्मीर की खूबसूरती और दर्द...
अगले हफ्ते 11 मार्च को पर निर्देशक विवके अग्नीहोत्री की फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म के जरिए विवेक कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठा रहे हैं. हालांकि ये पहली फिल्म नहीं है जिसमें कश्मीर का मुद्दा उठाया जा रहा है. इससे पहले भी भी कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हैदर' की कहानी भी कश्मीर के इर्द गिर्द ही घूमी थी. हैदर में तब्बू ने शाहिद की मां का किरदार निभाया है जो शाहिद के पिता के गायब हो जाने के बाद अपने जेठ के के मेनन से शादी कर लेती है. पिता के गायब हो जाने के बाद शाहिद कश्मीर वापस आता है. फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'फना' में काजोल और आमिर खान लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म में, काजोल एक नेत्रहीन कश्मीरी लड़की जूही की भूमिका में नज़र आई थीं, जिसे एक पर्यटक गाइड रेहान (आमिर खान) से प्यार हो जाता है. वो उसकी आंखों की रोशनी वापस पाने में उसकी मदद करता है, लेकिन आखिर में जब उसे आमिर असली पहचान पता चलती है तो वो अपने प्यार को अपने हाथों से मार देती है.
साल 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म 'शीन' में भी 'कश्मीर फाइल्स' और 'शिकारा' की तरह कश्मीरी पंडितों का मुद्दा ही उठाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -