Dina Pathak Birth Anniversary: आजादी की लड़ाई, टेलर से शादी और ताउम्र किराए का मकान, नहीं सुने होंगे दीना पाठक के ये किस्से
4 मार्च 1922 के दिन गुजरात के अमरेली में जन्मी दीना पाठक ने अपने करियर में 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्हें हमेशा से ही रंगमंच से मोहब्बत थी. यही वजह है कि दीना ने जब भी कोई किरदार निभाया, उसे पूरे दिल से निभाया.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिग्गज अदाकारा होने के बाद भी दीना ने पूरी जिंदगी किराए के मकान में बिताई. खास बात यह रही कि जिंदगी के आखिरी दिनों में वह अपने घर में रहने लगी थीं.
बता दें कि दीना ने आजादी की लड़ाई में भी हिस्सा लिया था. वह इतनी ज्यादा सक्रिय थीं कि उन्हें मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से निकाल दिया गया था.
इस घटना का जिक्र दीना ने एक इंटरव्यू में भी किया था. उन्होंने बताया था कि कॉलेज से निकाले जाने के बाद उन्होंने मुंबई के दूसरे कॉलेज में एडमिशन लिया और बीए किया.
चौंकाने वाली बात यह है कि दीना ने कपड़े सिलने वाले बलदेव पाठक को अपना हमसफर चुना था.
बलदेव गेटवे ऑफ इंडिया के पास कपड़े की दुकान चलाते थे. हालांकि, वह साधारण व्यक्ति नहीं थे. उन्होंने दिलीप कुमार से लेकर राजेश खन्ना तक के लिए कपड़े डिजाइन किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -