एक्सप्लोरर
अक्षय-अमिताभ से सलमान-शाहरुख तक, बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं ये एक्टर, कोई चलाता है रेस्टोरेंट तो कोई बेचता है कपड़े
Bollywood Actors Side Business: बॉलीवुड के एक्टर्स एक्टिंग के अलावा बिजनेस करके भी बंपर कमाई करते हैं. आइए जानते है कि बॉलीवुड के ये एक्टर कौन-कौन सा साइड बिजनेस चलाते हैं
![Bollywood Actors Side Business: बॉलीवुड के एक्टर्स एक्टिंग के अलावा बिजनेस करके भी बंपर कमाई करते हैं. आइए जानते है कि बॉलीवुड के ये एक्टर कौन-कौन सा साइड बिजनेस चलाते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/03dd37be48b0857e4cf9801caaf5239c1717431128390920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के ये जाने-माने चेहरे सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि बिजनेस करके भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. यहां जानिए कौन सा स्टार क्या बिजनेस करता है.
1/7
![अक्षय कुमार- बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं. कुछ समय पहले अक्षय ने अपना खुद का फैशन ब्रांड Force IX लॉन्च किया था. इसके अलावा अक्षय दो प्रोडक्शन हाउस 'ग्रेजिंग गोट पिक्चर लिमिटेड' और 'हरी ओम एंटरटेनमेंट' के मालिक भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/6bf8b8e5fb443726166eb67e076aef269165f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार- बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं. कुछ समय पहले अक्षय ने अपना खुद का फैशन ब्रांड Force IX लॉन्च किया था. इसके अलावा अक्षय दो प्रोडक्शन हाउस 'ग्रेजिंग गोट पिक्चर लिमिटेड' और 'हरी ओम एंटरटेनमेंट' के मालिक भी हैं.
2/7
![सलमान खान- सलमान खान सालों से अपना फैशन ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' चला रहे है जो कि दुनियाभर में फेमस है. उनकी कमाई का अच्छा खासा हिस्सा इसी में जाता है. इसके अलावा सलमान खान का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम 'सलमान खान प्रोडक्शन' है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/bcca47247a16f7c1e4bd7e23392dbb709b766.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान- सलमान खान सालों से अपना फैशन ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' चला रहे है जो कि दुनियाभर में फेमस है. उनकी कमाई का अच्छा खासा हिस्सा इसी में जाता है. इसके अलावा सलमान खान का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम 'सलमान खान प्रोडक्शन' है.
3/7
![शाहरुख खान- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान भी साइड बिजनेस करते हैं. वे क्रिकेट के भी बड़े प्रशंसक हैं. IPL में उनकी खुद की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स है. हाल ही में KKR ने तीसरी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी. शाहरुख ने इमेजिनेशन एडुटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड में भी इन्वेस्ट कर रखा है. इसके अलावा उनका खुद का 'रेड चिली एंटरटेनमेंट' प्रोडक्शन हाउस भी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शाहरुख खान- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान भी साइड बिजनेस करते हैं. वे क्रिकेट के भी बड़े प्रशंसक हैं. IPL में उनकी खुद की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स है. हाल ही में KKR ने तीसरी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी. शाहरुख ने इमेजिनेशन एडुटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड में भी इन्वेस्ट कर रखा है. इसके अलावा उनका खुद का 'रेड चिली एंटरटेनमेंट' प्रोडक्शन हाउस भी है.
4/7
![आमिर खान- मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचान रखने वाले मशहूर एक्टर आमिर खान एक्टिंग के अलावा फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं. उनका 'आमिर खान प्रोडक्शन' नाम का प्रोडक्शन हाउस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/eba0b6a0c0a6c50e5bd73e9312edcfb8e05fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान- मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचान रखने वाले मशहूर एक्टर आमिर खान एक्टिंग के अलावा फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं. उनका 'आमिर खान प्रोडक्शन' नाम का प्रोडक्शन हाउस है.
5/7
![अमिताभ बच्चन- दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. 81 साल की उम्र में भी बिग बी फिल्मों से लेकर टीवी तक पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं. उन्होंने डीपी वायर्स (DP Wires), जस्ट डायल और स्टैंपेड कैपिटल आदि कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. इनसे एक्टर को काफी प्रॉफिट होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/9d3f6f973a5cbad9132bf1b3181f3480531a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन- दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. 81 साल की उम्र में भी बिग बी फिल्मों से लेकर टीवी तक पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं. उन्होंने डीपी वायर्स (DP Wires), जस्ट डायल और स्टैंपेड कैपिटल आदि कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. इनसे एक्टर को काफी प्रॉफिट होता है.
6/7
![जॉन अब्राहम- जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम एक हॉकी टीम के मालिक हैं. वहीं जॉन 'जे ए एंटरटेनमेंट' नाम के प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं. इसके अंतर्गत अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/02cc0d27e897974161cc827b982afaee59c30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जॉन अब्राहम- जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम एक हॉकी टीम के मालिक हैं. वहीं जॉन 'जे ए एंटरटेनमेंट' नाम के प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं. इसके अंतर्गत अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं.
7/7
![सुनील शेट्टी- बॉलीवुड में 'अन्ना' के नाम से फेमस एक्टर सुनील शेट्टी बिजनेस से बंपर कमाई करते हैं. सुनील शेट्टी दो रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनके एक रेस्टोरेंट का नाम 'मिश्चीफ रेस्टोरेंट' है जबकि h2o नाम का उनका एक बार है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सुनील शेट्टी- बॉलीवुड में 'अन्ना' के नाम से फेमस एक्टर सुनील शेट्टी बिजनेस से बंपर कमाई करते हैं. सुनील शेट्टी दो रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनके एक रेस्टोरेंट का नाम 'मिश्चीफ रेस्टोरेंट' है जबकि h2o नाम का उनका एक बार है.
Published at : 03 Jun 2024 10:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
लाइफस्टाइल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)