Amitabh Bachchan से Shahrukh khan तक, सितारों ने बिना पैसे लिए किया इन फिल्मों में काम
ये बातें आपने अक्सर सुनी होंगी कि फिल्मी सितारे किसी भी फिल्म में काम करने के लिए एक मोटी रकम चार्ज करते हैं. हालांकि, आपको बता दें, इन्हीं सितारों ने कुछ फिल्मों में बिल्कुल फ्री में काम किया है. तो चलिए हम आपको इन्हीं सितारों और उनकी फ्री में की गई फिल्मों के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुरूआत करते हैं महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से. वैसे तो ये एक मोटी फीस चार्ज करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन ‘ब्लैक(Black)’, भोजपुरी फिल्म ‘गंगा (Ganga)’, ‘गंगा देवी (Ganga Devi)’ और ‘गंगोत्री (Gangotri)’ में इन्होंने एक रूपये लिए बिना ही काम किया था.
फिल्म ‘मंटो (Manto)’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. हालांकि आपको जानकर हैरान होगी कि इस फिल्म के लिए इन्होंने सिर्फ 1 रूपये चार्ज किए थे.
साल 2014 में आई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘हैदर (Haidar)’ को लोगों ने काफी पसंद किया था, और ये शाहिद के करियर की एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म को उन्होंने बिना पैसे लिए ही किया था.
इस लिस्ट में अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी हैं. उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी ग़म (Kabhi Khushi Kabhie Gham ) के लिए एक रूपये भी नहीं लिया था.
फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) कैमियो करते दिखी थीं. हालांकि इसके लिए उन्होंने पैसे नहीं लिए थे.
सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपने दोस्तों की फिल्मों में कैमियो करते नज़र आते हैं. लेकिन उन्होंने अब तक इस तरह की कई फिल्में फ्री में की हैं, जिनमें तीस मार खान (Tees Maar Khaan) और सन ऑफ सरदान (Son Of Sardaar) जैसी फिल्में हैं.
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी भूतनाथ रिटर्न्स (Bhoothnath Returns), क्रेजी 4 (Krazy 4) और हे राम (Hey Ram) जैसी फिल्मों के लिए एक भी रुपये चार्ज नहीं किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -