'गदर 2' की ग्रैंड सफलता के बाद अब इन 5 फिल्मों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं Sunny Deol
अनिल शर्मा के निर्देशन में ‘गदर 2’ का अब तक का कुल कलेक्शन 525 करोड़ रुपये है. इसी के साथ 'गदर 2' सनी देओल की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं 'गदर 2' के बाद अब सनी देओल की अगली फिल्म कौन सी होगी, ये जानने के लिए फैंस बेताब हैं. तो आइए जानते हैं सनी पाजी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल 5 फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
'गदर 2' के बाद सनी देओल एक और सीक्वल में नजर आने वाले हैं. बहुत जल्द सनी पाजी साल 1987 में आई 'बॉर्डर' के सीक्वल में नजर आ सकते हैं. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता के साथ फिल्म को लेकर बातचीत तल रही है.
यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जिसमें जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे अगले साल रिलीज करने की तैयारी है.
क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सूर्या' में भी सनी देओल नजर आने वाले हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म को अलगे साल रिलीज किया जाएगा. हालांकि, फिल्म की कहानी और इसके स्टार कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा सनी पाजी बहुत जल्द एक मराठी फिल्म के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं.
सनी देओल 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल भी नजर आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इस साल तक शुरू हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -