Deepika Padukone से लेकर Anushka Sharma तक, शादी के बादी भी इन हसीनाओं ने नहीं अपनाया पति का सरनेम
हर लड़की अपनी शादी के लिए ढेरों सपनो देखती हैं. अपने जीवनसाथी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत के लिए वो जितनी खुश उतना ही दुख उसे अपना घर को छोड़ने का भी होता है. शादी के बाद सभी की लाइफ में कई बदलाव आते हैं. यहां तक की जिस नाम के साथ लड़की जन्म लेती है वो भी बदल जाता है. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में आपको बी-टाउन की उन हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने शादी के बाद भी समाज के रिवाजों को बदलते हुए अपने पिता के सरनेम को ही अपनाया है........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक बार जब उनसे उनके सरनेम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि, मुझे नहीं पता कि किसने कहा कि (मैं अपना नाम बदलकर विद्या बालन रॉय कपूर बदल कर रही हूं।) मैं विद्या बालन हूं. और सिड सिद्धार्थ रॉय कपूर ही रहेंगे.
बॉलीवुड की फेमस और सबसे क्यूट सिंगर मानी जानी वाली नेहा कक्कड़ ने पिछले साल ही पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की है. लेकिन उन्होंने भी शादी के बाद अपना नाम नहीं बदला.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना अफने पिता से बहुत प्यार करती हैं. और यही वजह है कि उन्होंने शादी के बाद भी अपने नाम के पीछे से खन्ना नहीं हटाया. यहां तक की उन्होंने इस मामले में ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि, वो शादीशुदा हैं ब्रांडेड नहीं.
हाल ही में डिवार्स लेने वाले स्टार कपल आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव की बात करें तो किरण ने भी आमिर से शादी के बाद अपना सरनेम चेंज नहीं किया. यहां तक की आमिर की पहली पत्नी रीना ने भी उनसे शादी के बाद अपना नाम रीना दत्ता ही रखा था.
एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने एक्टर रणवीर शौरी से शादी की लेकिन उनका सरनेम नहीं यूज किया. बता दें कि अब दोनों का तलाक हो चुका है.
फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी करने के बाद भी कल्कि कोचलिन ने उनका सरनेम नहीं लगाया. फिलहाल इन दोनों का भी तलाक हो गया है. एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने साफ कहा था कि वो कभी भी अपना सरनेम नहीं बदलेंगी. उन्होंने कहा कि, मैं कोचलिन को कभी नहीं छोड़ूंगी. मैं यही हूं. मैं अपने परिवार की इकलौती संतान हूं और ये मेरी पारिवारिक विरासत की तरह है जिसे मैं कभी नहीं छोड़ सकती.
एक्ट्रेस जूही चावला ने लाखों लोगों का दिल तोड़ते हुए जय मेहता से शादी की थी. लेकिन उन्होंने भी शादी के बाद अपना जूही चावला ही रखा.
एक्ट्रेस पूजा भट्ट तलाकशुदा हैं.लेकिन उन्होंने शादी के बाद भी अपना नाम पूजा भट्ट ही रखा. डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा था, आजकल शादी एक निरर्थक संस्था है. मुझे आपके स्पर्म, पैसे या फ्लैट नहीं चाहिए तो मुझे आपकी क्या जरुरत है? मैं सिर्फ आपके साथ एक समान जिंदगी गुजारना चाहती हूं. आपका साथ चाहती हूं, वो भी बिना किसी टैग के हाथ पकड़कर. मुझे नहीं लगता कि आजकल शादियां सदा के लिए होती हैं.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने जेने गुडइनफ के शादी की है. लेकिन उन्होंने भी शादी के बाद अपना नाम प्रीति जिंटा ही रखा है. और उनके पति को भी इस बात से कोई परेशानी नहीं है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भले ही साल 2018 में एक्टर रणवीर सिंह से शादी की हो लेकिन उन्होंने शादी के बाद भी अपना सरनेम नहीं बदला.बता दें कि दीपिका फेमस बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं.
अनुष्का शर्मा ने डेटिंग के बाग क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी. दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अनुष्का ने भी शादी के बाद अपना नाम नहीं बदला.
बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस रेखा की लाइफ से तो सभी वाकिफ है. रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी तो की लेकिन उनका सरनेम नहीं अपनाया. लेकिन आपको बता दें कि रेखा ने कभी अपने नाम के पीछे पिता का सरनेम भी नहीं लगाया.
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. लेकिन उन्होंने भी अपने नाम के पीछे चोपड़ा नहीं लगाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -