एक्सप्लोरर
Celebrity Fight: शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक, इन स्टार्स ने ब्रेकअप के बाद अपने Ex को खरी खोटी सुना अपने रिश्ते की धज्जियां उड़ाई

फाइल फोटो
1/6

हमारे देश में बॉलीवुड एक्टर्स को इतना महत्व दिया जाता है कि उनकी निजी जिंदगी भी लोगों को बहुत प्रेरित करती है. जहां दो सेलिब्रेटीज के बीच प्यार देखकर पब्लिक खुश होती है वही जब उनके रिश्ते टूटते हैं तो भी उन्हें बुरा महसूस होता है. कभी उनकी रिश्ता प्रेरणा बनता है तो कभी मजाक. ऐसे ही कुछ बॉलिवुड सेलिब्रेटीज हैं जिन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आकर आपसी रिश्ते की धज्जियां उड़ाई.
2/6

कंगना रनौत और रितिक रोशन का ब्रेकअप एक लंबे समय तक सुर्खियों में बना रहा. कंगना अपने नेचर के मुताबिक बहुत से मौकों पर रितिक को बातें सुनाती पाई गईं. उन्होंने यहां तक कहा कि केवल अटेंशन पाने के लिए आपके एक्स कितना नीचे गिर जाते हैं.
3/6

शाहिद और करीना की प्रेम कहानी भी दर्शकों ने काफी पसंद की थी. ब्रेकअप के बाद उन्होंने साथ में फिल्म नहीं की. उड़ता पंजाब में दोनों थे पर उन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं किया था. उन दिनों करीना के साथ दोबारा काम करने के सवाल पर शाहिद ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया था कि मेरे प्रोड्यूसर मुझे गाय या भैंस से भी रोमांस करने को कहेंगे तो मैं करूंगा क्योंकि ये मेरा काम है.
4/6

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी बहुत ही भद्दे तरीके से खत्म हुई थी. ‘ हम दिल दे चुके सनम’ से परवान चढ़ा उनका प्यार सलमान पर एब्यूसिव बिहेवियर के इल्जाम के साथ खत्म हुआ. ऐश ने एक साक्षात्कार में कहा था कि सलमान खान उन्हें बहुत परेशान करते थे, यहां तक की उनकी बात न सुनने पर मारते भी थे.
5/6

शिल्पा और अक्षय की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टोरीज में से है. ये दोनों ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म के दौरान करीब आए थे. जब इनका ब्रेकअप हुआ तो शिल्पा ने सीधे तौर पर अक्षय को दोषी ठहराया था और कहा था कि वे उनके और ट्विंकल दोनों के साथ खेल रहे हैं.
6/6

साजिद खान और जैक्लीन फनार्डींज की स्टोरी भी इसी लिस्ट में आती है. फिल्म ‘हाऊसफुल 2’ के दौरान दोनों करीब आए थे. जहां जैक्लीन ने साजिद को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ओवर पजेसिव कहा तो साजिद ने कहा कि उनक जाने के वे काम पर कांस्ट्रेंट कर पा रहे हैं.
Published at : 15 Sep 2021 12:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
