Kareena Kapoor Khan से लेकर Anushka Sharma तक, लॉकडाउन पीरियड में इन अभिनेत्रियों ने फैन्स को दी गूड न्यूज
साल 2020 और 2021 में फैली करोनो महामारी जहां कई लोगों की ज़िंदगी में भूचाल बनकर आई वहीं इन्हीं सालों ने कई एक्ट्रेसेस को उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी भी दी है. इस साल में कई एक्ट्रेस है जो मां बनी हैं. आज हम इस रिपोर्ट में आपको एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने लॉकडाउन पीरियड में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया और मां भी बनी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनीता हसनंदानी: फेमस टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 10 अक्टूबर को अफने फैन्स के साथ ये गूड न्यज शेयर की थी वो मां बनने वाली है.
नताशा स्टेनकोविक – हार्दिक पांडया ने 31 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंट वाइफ नताशा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया था कि वो पापा बनने वाले हैं.
श्रेया घोसाल – शादी के 4 साल बाद श्रेया ने 4 मार्च 2021 को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी.
अमृता राव : एक्ट्रेस अमृता राव को डाक्टर के पास बेबी बंप के साथ देखा गया था. जिसके बाद उन्होंने 19 अक्टूबर को अपने पति के साथ एक फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी.
लीजा हेडन- साल 2020 में लीजा ने अपने दूसरे बेटे लीयो को जन्म दिया था. और उसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज सभी के साथ शेयर की थी.
किश्वर मर्चेंट- फेमस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयेश ने इसी साल 2 मार्च को बीच पर रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए ये गूड न्यूज दी थी कि वो दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.
टीजे सिधु – 28 अगस्त 2020 को करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज सभी को दी थी.
करीना कूपर ख़ान: करीना कपूर ख़ान और सैफ अली ख़ान ने 12 अगस्त 2020 में ये ऐलान किया था कि दूसरी बार मां-बाप बनने वाले हैं. और तैमूर बड़ा भाई बनने वाला है.
अनुष्का शर्मा : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 27 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विराट कोहली के साथ एक फोटो शेयर जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था सभी को खुशखबरी दी थी वो दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.
नेहा धूपिया – नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने इसी साल 19 जुलाई को सभी के साथ ये न्यूज शेयर की थी कि वो दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.
नीति मोहन – सिंगर नीति मोहन औऱ उनके पति ने 15 फरवरी 2021 को बताया था कि दोनों जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. नीति ने प्रिंटिड ड्रेस में एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा था.
जानकी पारेख – 7 नवंबर 2020 को टीवी के फेमस एक्टर नकुल मेहता और उनकी वाइफ ने फैन्स के साथ ये गूड न्यूज शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि वो बेस्ट-फ्रेंड से मम्मी-पापा बनने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -