लॉस एंजेल्स से लेकर चेन्नई तक, करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं एआर रहमान
ऐसा कोई भी सपना नहीं है जो पूरा ना किया जा सके, बशर्ते उसे हासिल करने के लिए जो वक्त और मेहनत लगती है उसे पूरी शिद्दत से निभाया जाए. ऐसा ही कुछ प्रेरणा देने वाला सफर है मशहूर सिंगर कंपोजर एआर रहमान की जिंदगी का. ऑस्कर विनर लीजेंडरी म्यूजिशियन ना सिर्फ संगीत की दुनिया के दिग्गज हैं बल्कि लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएआर रहमान ने महज चार साल की उम्र में कीबोर्ड पर काम करना सीख लिया था और यहीं से उन्हें संगीत की ललक लगी थी. सिर्फ नौ साल की उम्र में पिता को खो देने वाले रहमान परिवार की सारी जिम्मेदारियां भी अपने कंधों पर ले ली थीं. एक कीबोर्ड प्लेयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एआर रहमान शुरू में एड जिंगल्स को लिखकर और कंपोज करके की थी. काफी मेहनत के बाद साल 2008 में रहमान के करियर ने ऊंचाई को छूना शुरू किया था. जब उन्होंने स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए ऑस्कर जीता था.
वहीं एआर रहमान की संपत्ति की बात करें तो ये ग्लोबल आइकन ना सिर्फ शोहरत बल्कि बेशुमार दौलत का भी मालिक है. वो यूएसए, यूके और मिडिल ईस्ट के दौरे पर लगातार रहते हैं ऐसे में उन्होंने इन देशों में कई प्रॉपर्टीज पर इन्वेस्ट किया है. लॉस एंजेल्स से लेकर चेन्नई तक एआर रहमान करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
चेन्नई में शानदार बंगला - एआऱ रहमान के चेन्नई स्थित बंगला एक बेहद सुंदर जगह पर है और इसका इंटीरियर काफी खास है. दरअसल रहमान अपनी संगीत साधना के लिए स्प्रिचुअल फील वाली जगहों पर रहना पसंद करते हैं. उनके घर में वुडन फ्लोरिंग के अलावा शानदार डाइनिंग एरिया स्पेस और सेपरेट एंटरटेनमेंट जोन हैं. साथ ही उन्होंने अपने बंगले में एक म्यूजिक स्टूडियो भी बनवाया है.
लॉस एंजेल्स अपार्टमेंट - एआर रहमान कई बार हॉलीवुड के दौरे पर भी रहते हैं ऐसे में उन्होंने यहां पर भी एक खूबसूरत प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है. रहमान के एक करीबी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो वक्त की कीमत समझते हैं ऐसे में उन्होंने यहां पर भी एक अपार्टमेंट कम स्टूडियो तैयार कराया है. वो जब संगीत पर काम कर रहे होते हैं तो ज्यादा घूमते फिरते नहीं हैं.
एआर रहमान का स्टूडियो - उनके घर की ही तरह वो अपने म्यूजिक स्टूडियो को भी बेहद खास समझते हैं. उनके घर के बेहद पास ही एक शानदार स्टूडियो बनवाया गया है. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना ज्यादातर वक्त इसी स्टूडियो में बिताया था. ये उनके दोस्तों और साथी संगीतकारों के लिए हमेशा खुला रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -