Sushant Singh Rajput Filmy Career: M.S Dhoni से लेकर दिल बेचारा तक, ये हैं सुशांत सिंह की Must Watch फिल्में
सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में उनके फैमिली, दोस्तों और फैन्स ने उनकी यादों में सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी.जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी. सुशांत ने अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर रोल निभाए है.जो लोगों के जहन में हमेशा जिंदा रहेंगे. आज हम आपको उनकी 10 बेस्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सुशांत के किरदार ने सभी के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजासूस ब्योमकेश बख्शी - दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' काल्पनिक जासूस ब्योमकेश बख्शी पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, आनंद तिवारी और स्वास्तिका मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
छिछोरे – सुशांत की ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म जून 2020 में सुशांत की मौत से पहले रिलीज हुई थी. सुशांत ने इसमें अनिरुद्ध अन्नी पाठक की भूमिका निभाई, जबकि श्रद्धा को माया वर्मा के रूप में देखा गया। फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर सिंह भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और कई अन्य ने भी अभिनय किया था.
काई पो चे – ये 'काई पो चे' सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने बनाया था जो चेतन भगत की बुक द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित थी. साल 2013 में आई इस फिल्म में राजकुमार राव और अमित साध भी थे.
शुद्ध देसी रोमांस - 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी. ये फिल्म वाणी की डेब्यू फिल्म थी.
एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी – ये फिल्म स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर आधारित थी. इसमें सुशांत के साथ दिशा पटानी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाए थे. फिल्म में सुशांक की शानदार एक्टिंग देखने को मिली थी.इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले थे. ये फिल्म 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी.
दिल बेचारा – ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. जिसे मुकेश छाबड़ा ने बनाया था. इसमें उनके साथ संजना सांघी भी नजर आई थी. ये फिल्म हॉलीवुड की 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रीमेक थी. जो जॉन ग्रीन के 2012 के इसी शीर्षक के उपन्यास पर आधारित थी. फिल्म में सैफ अली खान की स्पेशल अपीयरेंस में थे. पहले इसका नाम 'किजी और मन्नी' रखा गया था. वहीं फिल्म के मेकर्स फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे थे. लेकिन उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि के रूप में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग की थी.
सोनचिरैया - अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित, 'सोनचिरैया' में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. 2019 में आई ये फिल्म 1975 में डकैतों की उस कहानी पर आधारित थी. जिन्होंने खुद को बागी, विद्रोही करार दिया था. फिल्म के सभी डायलॉग पूरी तरह बुंदेली बोली में हैं. पिछले साल, सुशांत ने ने अपनी फिल्म सोनचिरैया की असफलता के बाद अचानक अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट हटा दिए थे. और अपने बायो में लिखा, नॉट हियर राइट नाउ.
केदारनाथ – इस फिल्म के लिए फैन्स की दिलों में एक खास जगह है. फिल्म को अभिषेक कपूर ने साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ पर बनाया था. इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
पीके - राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म एक एलियन की स्टोरी पर आधारित थी. जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था. फिल्म में एलियन पृथ्वी पर आता है. जहां उसका रिमोट एक शख्स चोरी कर लेता है. जो उसे एक साधु को बेच देता है. फिल्म में आमिर खान ने अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. सुशांत ने इसमें पाकिस्तानी मुस्लिम सरफराज की भूमिका निभाई, जिसे अनुष्का उर्फ जग्गू से प्यार हो जाता है.
राब्ता' – इसमें सुशांत सिंह राजपूत, कृति सनोन, जिम सर्भ, राजकुमार यादव और वरुण शर्मा थे. फिल्म पुनर्जन्म वाले स्टार-क्रॉस प्रेमियों की कहानी पर आधारित था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -